संवाददाता: जितेंद्र सिंह
कासगंज के ग्राम सिरावली में सत्यप्रकाश पहलवान की याद में कराया भाव दंगल का आयोजन
आपको बता दें ग्राम सिरावली में सत्य प्रकाश पहलवान की याद में लगवाया भव्य दंगल
जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डीपी सिंह यादव नोएडा ने मुख्य अतिथि के रूप मै दंगल में आकर दंगल का शुभारंभ करवाया
वही दुर दराज से आए पहलवानो ने बढ़ चढ़कर दंगल में हिस्सा लिया
वहीं मुख्य अतिथि डीप सिंह यादव ने अपने सौजन्य से बंटी पहलवान हाथरस हसन पहलवान दिल्ली के बीच में मल्ल कला प्रदर्शन करवाया
12 मिनट कुश्ती चलने के बाद दोनों पहलवानों के बीच में 11000 हजार की धनराशि की कुश्ती बराबर रही
मुख्य अथिति डीपी सिंह यादव के बराबर रही कुश्ती का दोनों पहलवानों को बराबर बराबर धनराशि देकर पहलवानों का हौसला अपजाई किया
वही डीपी सिंह यादव ने दंगल के तमाम पहलवानों को यह संदेश दिया पहलवानी एक कला है हर आदमी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए ताकि खेल भावना हमेशा अच्छी बनी रहे
वही दंगल की लास्ट कुश्ती तूफान सिंह पहलवान सिरावली तथा भूपेंद्र पहलवान सादाबाद के बीच रही काफी देर दोनों पहलवानों के बीच कुश्ती चलने के बाद कुश्ती बराबर रही