Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कुशीनगर: पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार।

संवाददाता: शम्भू गिरी 

 


पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार।

,पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज मुखबीर की सूचना पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के शातिर पशुतस्कर गैंग सरगना गुफरान की दो पीकप वाहन गोवंशो को लाद कर NH-28 पर कसया की तरफ से बिहार गोपालगंज कटवाने के लिए जाने वाली है इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया


जिसमें थाना पटहेरवा, थाना सेवरही, थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान व साईबर थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महुअवा काटा कट से पिपर कनक लिंक रोड के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान दो पिकप वाहन एक दूसरे के पीछे आते दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति कुछ दूर पहले रुककर लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया।

जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें वे घायल हो गये जिनकी पहचान 1- नदीम पुत्र वकील निवासी ग्राम सुभास नगर थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर तथा 2- समीर अहमद पुत्र सरीफ अहमद निवासी ग्राम क़स्बा सरधना थाना सरधना जिला मेरठ के रुप में हुई है। उनके कब्जे से 02 अदद पिकप वाहन मय 08 राशि गोवंशी पशु, 02 अदद नाजायज तंमचा व 08 अदद जिन्दा कारतूस व 04 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


वाईट कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe