Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की प्रेस वार्ता।

 


उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की प्रेस वार्ता

जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हुई है। अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं। आम जनता निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में अपना जीवन यापन कर रही है। कारोबारी, उद्योगपति, हमारे बच्चे, हमारे युवा साथी, अपनी दैनिक दिनचर्या करने के साथ ही प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए अपनी, पूरी ताकत लगकर के सरकार की नीतियों के साथ जुड़कर के प्रदेश को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि हम प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं, यह हम अपने संकल्प पत्र में भी लिख चुके हैं। अभी हाल ही में जो घटना हुई है- सुल्तानपुर में ज्वेलर्स के यहां दिनदहाड़े लूट हुई, कई दिनों से अखबारों में, सोशल मीडिया में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विपक्षी पार्टियों खासकर समाजवादी पार्टी के लोग जिस ढंग से डकैतों का संरक्षण करने का काम कर रही हैं। अपराधियों को संरक्षण करने का काम कर रहे हैं। उनको अपने परिवार का पता नहीं है। प्रदेश की जनता के समक्ष कुछ तथ्य रखना चाहता हूं।

 सुल्तानपुर की घटना में पुलिस तत्परता से दिखाते हुए हमारी सरकार ने गंभीरता से जांच कराई है, तथ्यों पर जानकारी एकत्रित की है, जो लोग वांछित थे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, उनके मोबाइल लोकेशन निकाल करके, वांछित लोगों की पड़ताल करके पहचान करके कार्रवाई प्रारंभ की है। उस कार्यवाही के दौरान जो अपराधी पकड़े गए वह पुलिस मुठभेड़ में मारे गए । और ढेर सारे लोग पकड़े भी गए हैं। चाहे सुल्तानपुर की घटना हो या प्रदेश की कोई भी घटना हो समाजवादी पार्टी हमेशा अपराधियों के समर्थन में रहने का कार्य करती रही है। यह पहला वाकिया देख रहा हूं, जहां पर समाजवादी पार्टी जिस व्यक्ति के यहां अपराध हुआ उस ज्वेलर्स के समर्थन में एक भी शब्द समाजवादी पार्टी के मुखिया समाजवादी पार्टी की तरफ से नहीं बोलें। जिस व्यक्ति के यहां हत्या हुई है उसके समर्थन में पीड़ित के साथ खड़े होने के बजाय हमेशा से समाजवादी पार्टी अपराधियों के साथ खड़े होने का दावा करती है। जिस बेटी के साथ रेप हुआ है समाजवादी पार्टी कभी उसके साथ खड़ा नजर नहीं आई। केवल आई तो आई है अपराधियों को बचाने के लिए। मैं सुल्तानपुर घटना का जिक्र फिर करना चाहता हूं, सुल्तानपुर घटना में वांछित अपराधियों को हमारी पुलिस ने गिरफ्तार किया और पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा, अब समाजवादी पार्टी जाति के आधार पर उसके समर्थन में जुट गई है। हमारे सरकार की प्रतिबद्धता है कि अपराधी अपराधी होता है, अपराधी कोई जाति नहीं होता। मैं कहना चाहता हूं कि हमारे साथ सर्व समाज के लोग जुड़े हुए हैं। हमारे सरकार किसी व्यक्ति विशेष की सरकार नहीं है। यह सब की सरकार है। सबके हितों की चिंता करती है लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि प्रदेश में कानून के राज को स्थापित करें और हर स्थिति में लोगों को भय मुक्त वातावरण प्रदान करें। हम जानते हैं कि इस घटना में जो लोग वांछित थे उनके घर से 2.5 किलो से अधिक का सोना बरामद हुआ जो लूट हुई थी, और सबसे बड़ी बात है समाजवादी पार्टी प्रेस कांफ्रेंस करके जनता गुमराह करके असफल प्रयास कर रही है। जबकि प्रदेश की जनता जानती है कि समाजवादी पार्टी अपराधियों को जब-जब सरकार रही है तब तक पुष्पित पल्लवित करती रहती है।

 हमें याद है इसी राजधानी लखनऊ में हजरतगंज के क्षेत्राधिकार को लोहिया वाहिनी के गुंडो ने पुलिस अधिकारी को बोनट पर घुमाया था, लोहिया वाहिनी के गुंडो ने नंगी नाच की थी। फिर उनकी हिम्मत देखिए कि जब समाजवादी पार्टी सरकार थी उसी जीप को ले जाकर के एसएसपी लखनऊ के बंगले में घुसा दिए थे, और एसएसपी लखनऊ के माध्यम से उन गुंडो को जिन लोगों ने क्षेत्राधिकारी हजरतगंज को बोनट पर टंगा था, उनको बचाने का काम किया था । आज तक उस घटना में कितनों की सजा हुई है यह समाजवादी पार्टी जानती है।

 दूसरी घटना का जिक्र करना चाहता हूं- बदायूं में जो घटना घटी थी उसकी चर्चा पूरे देश और दुनिया में हुई थी, समाजवादी पार्टी उसका जवाब आज तक नहीं दे पाई है।

तीसरी घटना मैं याद दिलाना चाहता हूं- मथुरा के जवाहर बाग कांड को कौन भुलेगा, हमारे पुलिस अधिकारी वीरगति को प्राप्त हुए थे। यह समाजवादी पार्टी के संरक्षण की ही देन है कि जब-जब समाजवादी पार्टी सरकार बनती है तब तक अपराधियों का मनोबल बढ़ता है, और भोली भाली जनता का अमन चैन टूटता है। उनकी संपत्ति भी लुटाती है और बहू बेटियों की आबरू भी खतरे में रहती है। 

मुजफ्फरनगर कांड को कौन भूल सकता है- मुजफ्फरनगर में हमारी एक बहन बेटी के साथ दुर्व्यवहार हुआ था, उस समय क्या हुआ था, केवल अपने वोट के चक्कर में, वोट के बंटवारे के चक्कर में अपने किसी व्यक्ति को छोड़ दिया था। गिरफ्तारी नहीं हुई थी पूरे देश ने भय की स्थिति का सामना किया था। मुजफ्फरनगर दंगे में कितने लोग मारे गए थे जो निरपराध थे समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe