![]() |
लखनऊ
एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता।
मुख्यमंत्री उ0प्र0 का निजी सचिव बताकर ठगी करने व Online Gambling कराने वाले संगठित गिरोह का एक सदस्य को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को स्वयं को मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 का निजी सचिव बताकर ठगी करने, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में रूपये लेकर पास कराने का झांसा देकर ठगी करने व Online Gambling कराने वाले संगठित गिरोह के एक सदस्य को लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का फारूख अमन पुत्र डा0 रजिउद्दीन निवासी ग्राम सहरियां, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ का रहने वाला।
गिरफतार अपराधी फारूख अमन के पास से एसटीएफ ने 02 अदद मोबाइल फोन। 01 अदद आधार कार्ड। रू0 1200/- नकद। 48 वर्क प्रिंट आउट Mobile/WhatsApp का डेटा बरामद किया।
एसटीएफ ने फारूख को कमता तिराहा अवध बस स्टैंड के पास लखनऊ से गिरफ्तार किया।