B K Tiwari &Mukesh yadav
पेशनरो & सयुक्त मिडिया द्धारा पर्यावरण संरक्षण की मुहिम मे चिकित्सा विभाग, भी जुडा
.प्रधानमंत्री जी की मंशा के तहत जनपद के पेशनरो & सयुक्त मिडिया द्धारा चलाये जा रहे पर्यावरण संरक्षण की मुहिम मे चिकित्सा विभाग, भी जुडा .सीएमओ ने कार्यक्रम आयोजित कर डॉक्टर, हेल्थ वर्कर, ऑफिसर और स्टाफ नर्स को दिलाई पर्यावरण सरक्षण ंकी । शपथ ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण की मंशा के अनुरूप पेशनरो द्धारा प्रारम्भ की मुहिम अब गति पकडऩे लगी है पीएम मोदी से प्रेरित वरिष्ठ नागरिक पेंशन सेवा संस्थान के पेंशनर्स और संयुक्त मीडिया क्लब के पत्रकारो ने अपने खर्च से पर्यावरण संरक्षण की मुहीम को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं। सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में पर्यावरण को बचाने की शपथ का कार्यक्रम विस्तार रूप लेता जा रहा है। आज़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने कार्यालय में पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत सभी स्वास्थाय कर्मियों को शपथ दिलाई। कार्यालय में उपस्थित सभी चिकित्साकर्मियों ने भी शपथ लेते हुऐ पर्यावरण के संरक्षण की मुहीम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और इस मुहीम को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य विभाग में प्लास्टिक उपयोग में प्रतिबंध लगाते हुये कायाँलय परिसर प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगा दी यहां तक कि अब किसी भी कायँकृम मे यहांतक कि लचं पैकेट के स्थान पर टिफिन का प्रयोग करने का व्यवहारिक रूप से ढलने की अपील की गयी ।
आपको बता दें कि पीएम मोदी के पर्यावरण संरक्षण की अपील और मंशा पर महोबा में वरिष्ठ नागरिक पेंशन सेवा संस्थान और संयुक्त मीडिया क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरु की गई मुहीम धीरे धीरे आम जन तक पहुंचने लगी है। पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों में लोग एक सूत्र में बंधकर महोबा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त महोबा बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ रहे है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशाराम ने आज अपने कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण की शपथ पत्र में हस्ताक्षर किए और पढ़कर शपथ ली। उन्होनें सभी चिकित्सा विभाग से जुड़े सभी डाक्टरों, चिकित्साकर्मियों, अधिकारियों, कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि आम नागरिकों को भी पर्यावरण बचाने की इस मुहीम में जोड़ा जाए यहीं नही विभाग ने प्लास्टिंग इस्तेलाम पर रोक लगाने की भी बात कही।
जिले के विभिन्न विभागों के साथ अब पर्यावरण संरक्षण कि मुहीम में स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का वचन दिया है। सीएमओ कार्यालय के सभागार में बड़ी संख्या में मौजूद हेल्थ वर्कर, ऑफिसर्स और स्टाफ नर्स को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। जहां जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवकुमार राय और चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर योगेंद्र ने अपील करते हुए कहा कि वह अपने केंद्र और अस्पतालों में भी इस पर्यावरण संरक्षण की मुहीम को आम लोगों तक पहुंचाए। सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लेकर दिए गए शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किये
इस दौरान वरिष्ठ नागरिक पेंशन सेवा संस्थान के सुनील शमाँ महामंत्री बीके तिवारी, जगदीश कुमार संयुक्त मीडिया क्लब के जिला अध्यक्ष भगवानदीन यादव, बुंदेलखंड प्रभारी इरफान पठान, प्रेस क्लब एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अमित श्रोतीय, महेन्द्र राजपूत सहित बड़ी संख्या स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।