Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

मैनपुरी: जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन सम्बन्धी बैठक की।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन सम्बन्धी बैठक की

मैनपुरी- जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जन-प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मतदेय स्थलों के सम्भाजन सम्बन्धी बैठक में कहा कि राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्व में स्थापित मतदेय, मतदान स्थलों के भवन जर्जर, ध्वस्त, जीर्ण-शीर्ण होने के फलस्वरूप सम्भाजन कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है, पूर्व में आयोजित बैठक में जन-प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा जो आपत्ति, सुझाव प्रस्तुत किये गये थे उनका सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन कर निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि जिन मतदान बूथों पर 1400 से अधिक मतदाता हैं, उन्हें आयोग के निर्देशानुसार उसी परिसर में नया बूथ बनाकर मानक के अनुसार मतदाता दूसरे बूथ में सम्भाजित किये गये हैं, पूर्व में स्थापित जिन मतदेय स्थलों के भवन पुराने, जर्जर हैं अथवा ऐसे मतदाता जिन्हें मतदान के लिए 02 कि.मी. से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है, उन्ही मतदेय स्थलों को परिवर्तित किया गया है।

          श्री सिंह ने कहा कि गत् बैठक में भारतीय जनता पार्टी की ओर से 49 एवं समाजवादी पार्टी की तरफ से 23 सुझाव, आपत्तियां प्रस्तुत की गयीं थीं, जिनका सत्यापन कराया जा चुका है, 107-विधान सभा मैनपुरी में एक भी मतदेय केन्द्र, बूथ में कोई संशोधन नहीं हुआ हैं, 108-विधान सभा भोगांव में 05 मतदान केन्द्रों की वृद्धि हुयी है, 109-विधान सभा किशनी में 01 मतदान केन्द्र, 07 बूथों का इजाफा एवं 110-विधान सभा करहल में 01 मतदान केन्द्र कम एवं 03 बूथों की वृद्धि हुयी है, अधिकांश मतदान केन्द्र, बूथ उसी परिसर के नये कक्ष में बनाये गये हैं, जींगन चंदाई का भवन जर्जर होने के कारण बदला गया है।

        बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, भोगांव, कुरावली, किशनी, घिरोर, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार द्विवेदी, संध्या शर्मा, राम नारायण, गोपाल शर्मा, प्रसून कश्यप के अलावा विधायक किशनी इ. बृजेश कठेरिया, सदस्य विधान परिषद मुकुल यादव, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी आलोक शाक्य, जिलाध्यक्ष कॉग्रेस विनीता शाक्य, जिला प्रभारी बसपा सुनील वर्मा, जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी विशाल बाल्मीकि, सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव एड., मंडल अध्यक्ष भाजपा कौशलेन्द्र कुशवाह, जिलामंत्री सी.पी.आई.एम. महबूब, जिला महासचिव कॉग्रेस मनोज कुमार शाक्य, विशम्भर तिवारी, सुखवीर यादव, राम नारायण बाथम आदि उपस्थित रहे।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe