Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

मैनपुरी: उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेनानी वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का जन-जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

 

उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेनानी वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का जन-जागरूकता कार्यक्रम हुआ

मैनपुरी उप जिलाधिकारी गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में सेनानी 8वीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, गाजियाबाद की 07 सदस्यीय टीम के द्वारा आज परिचायिकता अभ्यास के तहत तहसील किशनी के ग्राम समान में ग्रामिणों के लिए एक दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, गाजियाबाद की टीम के सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल महरानिया, हेड कंस्टेबल अरूण सिसोदिया, हेड कंस्टेबल (मेडिकल) नविन कुमार, कंस्टेबल विजय कांत, नारायण सिंह, सुनिल कुमार एवं दिपक कुमार द्वारा आपदा, जोखिम, खतरा, प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओ के प्रकार; भारत में आपदा प्रबंधन प्रणाली; आपातकालिन स्थितियों में ‘‘क्या करें व क्या न करे‘‘ एवं अस्पताल पुर्व प्राथमिक उपचार (रक्तस्त्राव को नियंत्रित करना); फ्रैक्चर को स्थिर करना व रोगी को हृदयाद्यात के समय सी.पी.आर. देना एवं तत्कालिक राफ्टों की तैयारी आदि की जानकरी दी।

  कार्यक्रम में ए.डी.ओ. अंजनी कुमार, ग्राम प्रधान उमेश चन्द्र, सचिव रवीश कुमार, वीधिक सेवा से सुशील कुमार, अजय प्रताप एवं गिरीश यादव आदि उपस्थित रहे।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe