Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

मैनपुरी: शिकायतों का समयबद्ध, प्रभावी निराकरण हो, फरियादी को अपनी समस्या के निदान के लिए न भटकना पड़े- जयवीर सिंह

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तरप्रदेश 

शिकायतों का समयबद्ध, प्रभावी निराकरण हो, फरियादी को अपनी समस्या के निदान के लिए न भटकना पड़े- जयवीर सिंह

मैनपुरी - पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज ट्रांजिट हॉस्टल में आमजन की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों से कहा कि किसी भी स्तर से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण प्रत्येक विभाग के अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है लेकिन बार-बार निर्देशों के बाद भी कुछ शिकायतों के निराकरण में या तो विलंब किया जा रहा है या गुणवत्तापरक निराकरण नहीं हो रहा है, जिस कारण फरियादी को अपनी शिकायतों के निवारण के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, सार्वजनिक भूमि पर भी अवैध कब्जों की शिकायतें मिल रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि कहीं भी सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जे न हो, जहां भी अनाधिकृत कब्जे है उन्हें अभियान चलाकर हटाया जाए, अविवादित फौती प्राथमिकता पर दर्ज हों, अमल दरामद में किसी भी स्तर पर विलंब न हो, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों की कार्यशैली से आमजन राहत महसूस करें, कार्यालयों में ऐसा वातावरण सृजित किया जाए। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का त्वरित निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है इसलिए शिकायतों के निराकरण में

किसी भी स्तर पर लापरवाही, कोताही अक्षम्य होगी। पर्यटन मंत्री ने कहा कि आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र जारी होने में विलंब न हो, केन्द्र-प्रदेश सरकार की संचालित जन-कल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले, किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ पाने के लिए परेशान न होना पड़े, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत

शौचालय योजना के लाभार्थियों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए, सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी योजना में अपात्र व्यक्ति लाभान्वित न हो।

आज जन-सुनवाई के दौरान नगला मनी नि. रामवीर सिंह ने पुत्री का ससुरालीजनों द्वारा उत्पीड़न किये जाने, ग्राम सिंहपुर नि. शिवजीत सिंह ने घर में हुयी चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी काई कार्यवाही न किये जाने, श्रीराम पैलेस के सामने सुदिति ग्लोबल स्कूल स्थित नवीन कॉलौनी शीतला नगर निवासीगण गगन कुमार, अभिषेक कुमार, अनुरुद्ध यादव, उमेश चन्द्र, चन्द्रशेखर कश्यप, अतुल राजपूत, विनोद कुमार ने नवीन कॉलौनी में विद्युतीकरण कराये जाने, ग्राम सूरजपुर नि. अनवरसिंह ने गलत विद्युत बिल को ठीक कराये जाने, मिटावली नि. विमला देवी ने गाटा संख्या-00828 पर दंबगो द्वारा किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, ग्राम गरगई नि. भूतपूर्व सैनिक विश्वनाथ सिंह ने भूमि विवाद का निस्तारण कराये जाने की माँग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया।

जन-सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अजय सिंह चौहान, प्र. निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर भदौरिया के अलावा जिलाध्यक्ष राहुत चतुर्वेदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, शिवदत्त भदौरिया, उदय चौहान, अमित गुप्ता, अर्जुन चौहान सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe