Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

सैफई/इटावा: मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने सैफई यूपीयूएमएस में किया टेबलेट वितरण।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270



मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने सैफई यूपीयूएमएस में किया टेबलेट वितरण 

चिकित्सीय पद्धतियों व सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल इंपावरमेंट जरूरी है - जयवीर सिंह मंत्री

सैफई (इटावा ) स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत संचालित डिजिटल इंपावरमेंट योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने यूपीयूएमएस में टेबलेट वितरण समारोह में यूपीयूएमएस के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए टैबलेट पाकर मेडिकल छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले। 

समारोह के मुख्य अतिथि ठाकुर जयवीर सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर टेबलेट बितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सीय पद्धतियों व सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल इंपावरमेंट जरूरी है इसीलिए आज सभी यूपीयूएमएस के छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिलने के अवसर पर मैं सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना एक अलग स्थान व एक नई पहचान बनाई है

इसीलिए मैं आप सभी से कहूंगा इस महत्वपूर्ण संस्थान को बेहतर स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं के लिए विश्वविद्यालय अपनी अलग पहचान बनाए और सभी मेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय हित सर्वोपरि हो व स्वस्थ भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए आप सभी अपना अपना योगदान दें। ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि मैं पहले प्रदेश सरकार में चिकित्सा मंत्री रह चुका हूं मरीज डॉक्टर को भगवान मानता है तो डॉक्टर को भी चाहिए कि मरीज का हरसम्भव पूरी निष्ठा से इलाज करें और इलाज में लापरवाही न करें। 
कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का डिजिटलाइजेशन इंपावरमेंट में पूरा जोर है। इसीलिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने युवाओं को टैबलेट और मोबाइल वितरण करके उन्हें सूचनाओं के मजबूत तंत्र से सीधा जोड़ रहे हैं। इसके जरिए युवा देश दुनिया की जरूरी जानकारियां आसानी से हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल मोड बेहतर प्लेटफार्म है जो चिकित्सीय ज्ञान को एक नया आयाम देता है।
छात्र कल्याण समिति संकायाध्यक्ष व डिजिटलाइजेशन इंपावरमेंट नोडल के अध्यक्ष प्रो. डॉ आलोक दीक्षित ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण विश्वविद्यालय में किया जा रहा है उसी क्रम में आज हमारे विश्वविद्यालय के एमबीबीएस एमसीएच, एमडी,एमएस व अन्य संकाय के 40 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए व विश्वविद्यालय के मेडिकल छात्र-छात्राओं को कुल 2076 टैबलेट वितरित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के अंत में प्रति कुलपति डॉ रमाकांत ने अतिथियों को आभार व्यक्त किया और सभी मेडिकल छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिलने पर बधाई दी।


कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति कुलसचिव डॉ चंद्रवीर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह, यूपीयूएमएस संकायाध्यक्ष डा आदेश कुमार, डॉ कमला पाठक, डॉ विजू बीजू ,डॉ जितेंद्र प्रसाद मथुरिया ,डॉ अतुल सिंह, डॉ आलोक दीक्षित व के० बी अग्रवाल भाजपा मण्डल अध्यक्ष असनीत यादव, अवनीश जाटव व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। प्रति कुलपति डॉ रमाकांत यादव ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की और मंत्री का आभार व्यक्त किया। कुलपति प्रभात कुमार ने प्रतीक चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर मंत्री जयवीर सिंह का सम्मान किया। 

कुलपति व प्रति कुलपति डॉ रमाकांत यादव की मंच से मंत्री ने की तारीफ 

मेडिकल छात्र छात्राओं टेबलेट वितरण समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति प्रभात कुमार व प्रतिकुलपति डॉ रमाकांत यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा दोनों अधिकारी लगातार दिन रात एक करके संस्थान के लिए मेहनत कर रहे हैं और संस्थान को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि संस्थान के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी उन्होंने संस्थान के अन्य चिकित्सकों का भी आभार व्यक्त किया। और कहा कि मरीज डॉक्टर को भगवान मानता है चिकित्सक मरीज का भरोसा न तोड़ें।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe