Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर डैकैती मामले में एसपी द्वारा दी गयी बाइट।

 


सुल्तानपुर डैकैती मामले में एसपी सुल्तानपुर सोमेन बर्मा ने बताया है की सुलतानपुर थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत भरत ज्वैलर्स की दुकान पर अभियुक्तों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। इन्वेस्टीगेशन के क्रम में कुल 14 अभियुक्तों के नाम प्रकास में आये जिसमें 11 अभियुक्त पुलिस ने अकांटफर कर लिये हैं। इन 11 अभियुक्तों में से एक अनुज प्रताप सिंह है। आज जनपद उन्नाव में एसटीएफ के साथ मुठभेड में अनुज प्रताप सिंह की मृत्यु हो चुकी है। अनुज प्रताप सिंह उन 5 अभियुक्तो में से है जिन्होने सर्राफा की दुकान के अन्दर घुस कर इस लूटपाट के घटना को अंजाम दिया था। इसके ऊपर 4 सितम्बर से ही जोन ऑफिस से एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके पहले भी अनुज प्रताप सिंह द्वारा गुजरात के सूरत में बैंक डकैती की गयी थी।

जिसमें वो जेल जा चुका था। इस पूरे प्रकरण में अबतक जो लूटी गयी सामग्री है, ज्वैलरी है। उसमें से सम्पूर्ण सोने के आभूषण जो लगभग 2.6 किलोग्राम है, पुलिस रिकवर कर चुकी है। इसके अलावा भी कुल 30 किलो ग्राम चांदी के आभूषण भी पुलिस रिकवर कर चुकी है। इस घटना में शेष बचे अभियुक्त के नाम है- अरबाज,फुरकान और अंकित यादव इसके लिए एसटीएफ और पुलिस की टीम लगातार तलासरत है, प्रयासरत है। जल्द से जल्द इनको गिरफ्तार करके आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe