संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तरप्रदेश, 63973292700
अभी दो दिन पहले ही DGP का समस्त पुलिस अधीक्षकों क़ो आदेश हुआ था कि पत्रकारों के ऊपर बिना जांचे परखे मुक़ददमे दर्ज नहीं किये जाएँ. और उनके साथ शिष्ट व्यवहार किया जाये.
ये आदेश कोई नया आदेश नहीं है. ऐसे आदेश और पत्र 1917 से होते आये है. पर इन आदेशों और पत्रों का सरकार के नुमाइंदे कितने मानते है ऐसा किसी से छुपा नहीं है.ये तो हुआ पुलिस का आदेश.
अब हम आपको पत्रकारों के प्रति किया गया सरकार का आदेश भी बताते है.
पत्रकारों क़ो उनका काम करने से कतई ना रोका जाये. हर प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन पत्रकारों क़ो जिम्मेदारी के साथ उपलब्ध कराएं.
बरिष्ठ पत्रकारों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए विशेष व्यवस्था हर मुख्यालय पर की जायेगी.
खबरें दिखाना, खबर क़ो जिम्मेदारी से छापना पत्रकारों का मुख्य कार्य है.और पत्रकार ही हमारे समाज का मुख्य आइना है
इसलिए किसी भी तरीके से सभी जिलों में पत्रकारों के खिलाफ बिना बजह एक दम से मुकदमे दर्ज न किये जाये.
ये तो रही सरकार की मंशा
अब हम आपको दो दिनों में पत्रकारों के साथ घटी घटनाओं का जिक्र भी कर लेते है
अमेठी
उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना द्वारा पत्रकार से की गई बदसलूकी। सवाल पूछने पर पत्रकार को चेम्बर से बाहर निकाला गया।अपनी जमीन पर हुए अबैध कब्जे की जानकारी लेने गयी थी महिला पत्रकार। सवाल करते ही भड़की एस डी एम साहिबा। बोली मैं आपका काम नही कर पाऊंगी ,मेरा मूड खराब हो गया ।
वायरल वीडियो अमेठी
यह है निष्पक्ष पत्रकारिता का मिसाल जब पत्रकारों का स्वयं का मामला आता है उनके साथ भी अधिकारी दोहरा मानदंड अपनाते है
एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाने पर आज महिला पत्रकार के सब्र का बांध टूटा
महिला पत्रकार के मुताबिक
एसडीएम कार्यालय से उसे धक्का देकर भागने का प्रयास किया गया तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रहरी महिला पत्रकार ने अपना उग्र रूप धारण किया
अमेठी जनपद अंतर्गत मुसाफ़िरखाना तहसील की एसडीएम की कार्यशैली पर भड़की महिला रिपोर्टर का वायरल वीडियो
दूसरी घटना भी आप देख लो प्रश्न पूछने पर मंत्री जी का परा सातवें आसमान पर कैसे पहुंच गया
#जौनपुर में #BJP के कार्यक्रम में मंत्री गिरीश यादब पत्रकार राजकुमार ने ज़ब चुभते हुए #भ्र्ष्टाचार पर सवाल पूछा तो महफिल का नजारा ही बदल गया
#मंत्री जी भड़क एंड उलझ गये
#पत्रकार भी कम नहीं उसने भी सरे आम महफिल में मंत्री जी क़ो जी भर कर सुना दिया.