संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
धोखाधड़ी से दस्तावेज बनाकर सार्वजनिक रास्ते को अपनी निजी भूमि दर्शाकर बेचने वाले 25,000/- रुपये के इनामिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि
धोखाधड़ी से।दस्तावेज बनाकर भूमि बेचने वाले भूमाफिया को पकड़ा गया रेनु तिवारी पत्नी अजय कुमार तिवारी निवासी न्यू कालोनी जनपद इटावा द्वारा थाना फ्रेंण्डस कालोनी पर सूचना दी गयी कि अशोक यादव आदि 04 व्यक्तियों द्वारा एक राय होकर फर्जी अभिलेख तैयार कराकर सार्वजिक रास्ते को निजी भूमि दर्शाते हुये विनोद भदौरिया को बेच दिया एवं बिनोद भदौरिया द्वारा यह जानकर कि सार्वजनिक संम्पत्ति है।
उस पर कब्जा कर लिया तथा वादिनी के पति द्वारा मना करने पर उक्त लोगों द्वारा गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी । सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त इंद्रपाल को पकड़ा आपको बतादे कि पुलिस ने मु0अ0सं0 307/2023 में अभियुक्त इन्द्रपाल सिंह यादव पुत्र रामनाथ सिंह यादव की गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।अभियुक्त इन्द्रपाल सिंह यादव पुत्र रामनाथ सिंह यादव को भरथना अंडसपास से गिरफ्तार किया।अभियुक्त- पर आपराधिक 09 से अधिक मामले जिले के थानों में दर्ज हैं। बाइट ASP इटावा