Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बुलंदशहर: पद्मश्री वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा जी करेंगे दो दिवसीय सतत चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन।

पद्मश्री वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा जी करेंगे दो दिवसीय सतत चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

नगर के यमुनापुरम स्थित समता आयुर्वेदिक सेंटर पर जनपद आयुर्वेद सम्मेलन की जिला कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई जिसमें 7 व 8 अक्टूबर को नगर के भूड़ चौराहा स्थित विजय फार्म एवं बैंकट हाल मे आयोजित होने वाले दो दिवसीय सतत चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम संयोजक व अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के केंद्रीय संगठन मंत्री पंचकर्म एवं क्षारसूत्र चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य हितेश कौशिक ने बताया कि पद्मश्री एवं पद्मभूषण व अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा जी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। एन सी आई एस एम के एथिक्स एवं पंजीयन बोर्ड के अध्यक्ष वैद्य राकेश शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। भारत सरकार के आयुर्वेद सलाहकार वैद्य मनोज नेसरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि बंगलौर से वर्ल्ड आयुर्वेद फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉक्टर जयप्रकाश नारायण,उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण कुमार त्रिपाठी,जे वी एम विश्वविद्यालय के प्रति उपकुलपति वैद्य कमलेश शर्मा,

अहमदाबाद से क्षारसूत्र चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर डी. के. शाह, शिर्डी से पञ्चकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर रामदास अव्हाड, उज्जैन से पञ्चकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर एस एन पाण्डे, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा निरंजन सिंह त्यागी, निखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ के अध्यक्ष वैद्य ताराचंद शर्मा,आर ए वी के गुरु वैद्य अच्युत कुमार त्रिपाठी , प्रादेशिक आयुर्वेद सम्मेलन के अध्यक्ष वैद्य गोपाल दत्त शर्मा एवं वैद्य ब्रजभूषण शर्मा होंगे ।मध्यप्रदेश से केंद्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर विनोद वैरागी, साई ग्रुप आफ इन्सटीट्यूशन्स के चेयरमैन राकेश गुप्ता साई, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर बंदना रानी एवं अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के ओएसडी वैद्य अवधेश श्रीवास्तव कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे।

कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए आयुर्वेद की विशिष्ट विधा पंचकर्म एवं अग्निकर्म पर कार्यशाला आयोजित की जाएंगी ।

आयुर्वेद विद्यार्थियों के लिए ज्योतिष्मती क्विज एवं श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा ।

जनसामान्य के लिए जालोर से अग्निकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीराम एवं अन्य चिकित्सक

 सिबेशियस सिस्ट, कार्न, सियाटिका,एड़ी का दर्द, जोड़ों का दर्द,ए वी एन,फ्रोजन शोलडर( कंधों की जकड़न),कमर दर्द, स्लिप्ड डिस्क,क्रेंप्स ,उदर रोग, वात रोग, एसीडिटी आदि गम्भीर रोगों से पीड़ित रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श देंगे । कार्यक्रम मेँ प्राइम स्पोंसर श्री धूतपापेश्वर लिमिटेड एवं श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा.लि. ,को स्पोंसर श्री धन्वन्तरि हर्बल्स अमृतसर रहेगी।कार्यक्रम में विभिन्न औषधि निर्माण ईकाईयों के स्टाल भी लगेंगे।औषधीय पौधों की प्रदर्शनी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी।

बैठक में डाक्टर शिवकुमार शर्मा, डॉक्टरसतीश शर्मा,अन्तरिक्ष, निश्चल,आकाश, एस सी गर्ग, अजय खन्ना, एस सी पालीवाल, ललित वर्मा, आर के गुप्ता आदि रहे ।।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe