संवाददाता: पंकज तिवारी
चित्रकूट: प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता के प्रति दिलाई अधिकारियों सहित कर्मचारियों को शपथ
PM के अवतरण दिवस के अवसर पर जनपद में हुआ सफाई अभियान का शुभारंभ
चित्रकूट: मंगलवार को राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) ने आज नगर पालिका द्वारा कार्यक्रम रामघाट पर व पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम विकासखंड चित्रकूट धाम कर्वी की ग्राम पंचायत शिवरामपुर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट की पावन धरा रामघाट एवं विकासखंड चित्रकूट धाम कर्वी की ग्राम पंचायत शिवरामपुर से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश में विकास कार्य कराए जा रहे हैं प्रदेश में गुंडाराज खत्म हुआ है शांतिपूर्ण ढंग से माताएं बहने बुजुर्ग रह रहे हैं हमारी सरकार में अच्छा कार्य हो रहा है उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि मां मंदाकिनी गंगा जी की और साफ सफाई कराई जाए।
स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी० एन० , पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू , अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव , भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी , पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल , जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल , जिला प्रभारी अनिल यादव सहित संबंधित अधिकारियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने रामघाट कि सीढ़ियों एवं शिवरामपुर में सीतापुर खोही तिराहा पर झाड़ू लगाया तथा कूड़ा कूड़े दान में डाला गया एवं फावड़ा लेकर साफ-सफाई की गई।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई गई तथा ग्राम पंचायत शिवरामपुर में पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह , एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्रा , जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी यादव , सहित संबंधित अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के देव त्रिपाठी , राजकुमार त्रिपाठी, सुरेश अनुरागी , प्रेमलाल वाल्मीकि , रवि गुप्ता , राकेश केसरवानी , भाजपा के जिला महामंत्री अश्विनी कुमार अवस्थी सहित सभासद , ग्राम प्रधान शिवरामपुर , सचिव अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।