संवाददाता: जीतू यादव, 8115480042,
हमीरपुर - हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया मोहम्मद साहब का जन्मदिन,
जुलूस के दौरान- थाना जलालपुर प्रभारी बृजमोहन सिंह उप जिलाधिकारी मनीष कुमार गुप्ता क्षेत्राधिकारी घनश्याम सिंह सरीला सहित पुलिस बल के साथ मौजूद रहे
हमीरपुर| ईद-ए-मिलाद-उनबी का पर्व जनपद में आज मुस्लिम समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस्लाम धर्म में हर साल रबी उल अव्वल महीने की 12 तारीख को मिलादुन्नबी को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म मक्का में हुआ था। आसिफ अहमद ने कहा कि मोहम्मद साहब ने अल्लाह के संदेशों को सभी तक पहुंचाया। इस त्योहार को नबी मुहम्मद के जीवन और उनके संदेश के प्रति समर्पित रूप से मनाया जाता है। त्योहार के पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगम्बर के निर्देश व अनुसरण पर मस्जिदों में एकत्र होकर नमाज अदा की। शाहिद रसीद सद्दाम सालम निजाम ने कहा कि इस दिन पवित्र कुरान के पाक से अल्लाह की रहमत बरसती है। साथ ही इस दिन लोग अपने परिजनों और करीबियों से मिलकर मिलाद-ए-नबी की शुभकामनाएं भी देते हैं। मकसूद नें कहा कि जो लोग दोस्तों और रिश्तेदारों से नहीं मिल पा रहे हैं, तो उन्हें सोशल मीडिया के जरिए ईद-ए-मिला-उन-नबी के मौके पर इन संदेशों से मुबारकबाद दे रहे हैं। इस अवसर पर शहर की सद्भावना और प्रेम का अनुश्रवण करते हुए हिन्दू भाईयों ने गले मिल कर मुबारकबाद इस मौके पर थाना जलालपुर प्रभारी बृजमोहन सिंह एवं उप जिलाधिकारी मनीष कुमार गुप्ता क्षेत्राधिकारी घनश्याम सिंह सहित जुलूस के साथ-साथ मौजूद रहे| दोनों समुदाय ने भाईचारे और प्रेम के साथ ही बहुत ही शांति पूर्वक एवं अमन से पैगंबर मोहम्मद साहब के संदेशों को अमल करते हुए शांतिपूर्वक जुलूस ए मोहम्मदी निकला तथा पूर्व संध्या पर शहर के सभी मस्जिदों व मुस्लिम मोहल्ले में चरागा व रोशनी का इन्तजाम रहा|जिला प्रशासन व पुलिस का चुस्त इंतजाम रहा।