Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बुलंदशहर: प्रदेश अध्यक्ष सावित्री चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों आंगनवाड़ियों ने किया धरना प्रदर्शन।

प्रदेश अध्यक्ष सावित्री चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों आंगनवाड़ियों ने किया धरना प्रदर्शन

आज दिनांक 09/09/2024 को बुलन्दशहर मलका पार्क में आंगनवाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी, सहायिका संगठन के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष सावित्री चौधरी में नेतृत्व में आंगनवाड़ियों ने इक्कट्टी होकर धरना प्रदर्शन किया।


सावित्री चौधरी ने कहा कि प्रार्थिया बबिता पत्नी योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम दलपतपुर मुक्तेश्वरा ब्लॉक अगोता का संगठन को पत्र प्राप्त हुआ कि बबीता पिछले 15 वर्ष से आंगनवाड़ी के पद पर कार्यरत है। उसको गांव का ही एक शख्स किरनपाल सिंह अपने साथ कुछ उपद्रवियों को लेकर स्कूल में आता है, अभद्रता कराता है, किरनपाल सिंह व उसके साथ आए उपद्रवीयों की बबीता पर गंदी नजर है, उस महिला को अकेला देखकर कहीं भी घेर लेते हैं।

इसी तरह से 9 महीने से परेशान कर रहे हैं। तुरंत उपद्रवियो की अरेस्टिंग हो वरना आंगनवाड़ीयों को मजबूर होकर दुबारा सड़कों पर उतरना पड़ा। कार्यक्रम में निम्न आंगनबाड़ी उपस्थिति रही सीमा, सुमन, विजय, बबीता, ममता, कमलेश, साधना आदि 


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe