कासगंज में अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या में मुस्ताफा कामिल, उनके बेटे हैदर मुस्तफा, असद मुस्तफा और सलमान मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया।
हैदर मुस्तफा व सलमान मुस्तफा से क्रिकेट मैच खेलने के दौरान वहां के स्थानीय युवक शिवशंकर का विवाद हो गया था।
शिवशंकर ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, इस मुकदमे में अधिवक्ता मोहिनी तोमर, शिवशंकर की अधिवक्ता बनकर केस की पैरवी कर रहीं थीं।
मोहिनी तोमर के पति बृजेंद्र तोमर का आरोप है कि इसी मुकदमे में हत्यारोपियों द्वारा लगातार मोहिनी तोमर को धमकियां दी जा रही थीं।
वह राजीनामा कराने के लिए दबाव बना रहे थे,जबकि मोहिनी तोमर इस केस को हाईकोर्ट ले जाना चाहती थीं।
जब मोहिनी दबाव में नहीं आई तो आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी। # ब्यूरो रिपीसी बी चौरसिया KK. Live. News. Lko