संवाददाता: दयाशंकर यादव
बलरामपुर जिले के राजपुर में जन जागरण यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
सर्व यादव समाज के प्रति समर्पित रहूंगा- प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु
राजपुर - सर्व यादव समाज के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर समाज के द्वारा एक समाज एक संगठन के सिद्धांत को लेकर गत् 07 सितंबर से माँ दन्तेश्वरी मंदिर बस्तर से यादव जन जागरण यात्रा का आगाज किया गया है, जो 21 सितम्बर शनिवार को राजपुर मंडी प्रांगण पहुंचा जहा आमसभा आयोजित था विदित हो कि सर्व यादव जन जागरण यात्रा का शुभारंभ बस्तर से हुआ है,
बलरामपुर जिले के राजपुर में यात्रा पर पहुंचे अतिथियों का सर्वप्रथम भव्य स्वागत किया गया। जिले के पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में आए अतिथियों का स्वागत किया चंद्रपुर विधायक व समाज के प्रांतिय संयोजक राम कुमार यादव, एस. एन. यादव प्रदेश संरक्षक, प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, धनमति यादव, देवभोग गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष, देव नारायण यादव संभागीय अध्यक्ष सरगुजा, ने सभा को संबोधित किया सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी स्वजातीय बंधुओं को पुरानी व दाकियानुशी ख्यालों से बाहर निकाल समाज के मुख्य धारा से जोड़ते हुए आर्थिक व सामाजिक विकास करना मुख्य उद्देश्य है, जिसके लिए सभी को एक जूटता के साथ एक मंच पर लाने का कार्य किया जा रहा है ताकि समाज के लोगों का सभी क्षेत्रों में महती सहभागिता रहे, इसी उद्देश्य को लेकर पुरे छत्तीसगढ़ में यह यात्रा का आगाज यादव समाज द्वारा किया जा रहा है 30 सितम्बर को होने वाले रायपुर राजधानी में यादव एकता मंच का आयोजन किया गया है, समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का अपिल किया है
,इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, संगठन मंत्री हीरालाल यादव, बलरामपुर जिला अध्यक्ष हीरालाल यादव, जिला संरक्षक राम कृपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष राम बिहारी यादव, राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव, मुरारी यादव, हेवन यादव, ललन यादव, रामनाथ यादव, गंगा यादव, योगेश यादव, जानकी यादव, परमेश्वर यादव, सुभाष यादव, विजय यादव, पुरुषोत्तम यादव, राम किशुन यादव सनेश यादव अमृत यादव राजेश यादव, पंकज यादव, रामसूरत यादव, रुपदेव यादव, जगदीश यादव, जगदीश यादव, उमेश यादव, रोहित यादव, इंद्रदेव यादव, राम जीवन यादव, सुरेंद्र यादव, देवरुप यादव,सीताराम यादव, राम सुन्दर यादव, सकिंदर यादव, चन्दर यादव, बहादुर यादव, दयाशंकर यादव, ओसपाल यादव सहित सर्व यादव समाज के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।