संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंत नगर । क्षेत्र के ग्राम पंचायत केलोखर में एक सप्ताह से बिजली ना आने के कारण ग्रामीणों ने तहसील परिसर में धरना देते हुए प्रदर्शन किया तथा उप जिलाधिकारी जसवंत नगर को एक ज्ञापन भी सौंपा।
पिछले हफ्ते हुई तेज बारिश और आंधी के कारण 11kv विद्युत लाइन के कई खंभे गिर गए थे जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व लाइनमैन को तुरंत ही दे दी थी। गांव में तभी से लाइट नहीं आ रही है।
मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में किसान एकत्रित होकर तहसील पहुंचे और तहसील परिसर में धरना शुरू कर दिया इसके बाद बिजली विभाग के खिलाफ जम कर नारेवाजी की ।
बाद में एसडीएम से मिलकर अपनी व्यथा सुना कर न्याय की गुहार लगाई और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। मामले की गंभीरता को समझ एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने किसानों को भरोसा दिलाया कि आज ही आपके गांव की विद्युत आपूर्ति आने लगेगी। विद्युत विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर आदेशित किया कि विद्युत आपूर्ति आज ही ठीक होनी चाहिए। आश्वासन के बाद किसान चेहरे पर खुशी लिए घर लौटे।
फोटो:-धरना प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण व एसडीम को ज्ञापन सौपते हुये