बुलंदशहर यूपी
करोड़ों की लागत से बने ड्रग वेयर हाउस की दीवारें ब पिलर लगे चटकने, बड़े भृष्टाचार के संकेत
बुलंदशहर करोड़ों की लागत से बन रहे ड्रग वेयर हाउस के निर्माण में घोटाले की दुर्गंध आ रही है। यह भवन अभी स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द भी नहीं किया गया। उससे पहले ही भवन की दीवारों और पिलर में दरारें पड़ चुकी हैं। जबकि निर्माण कार्य में इस्तेमाल सामग्री भी कई सवाल खड़े कर रही है। जिससे ज़ाहिर है कि निर्माण कंपनी ने कार्य में अनियमितताएं बरती जाने व वेयर हाउस निर्माण में भृष्टाचार का साफ संकेत दे रहे हैं।
ये तस्वीरें जनपद बुलंदशहर के खुर्जा सूरजमल जटिया अस्पताल (डिस्ट्रिक्ट कंबाइंड हॉस्पिटल) परिसर में दवाइयां रखने के लिए बनाए जा रहे भवन (ड्रग वेयर हाउस) की हैं। भवन की दीवारों के जोड़ पर दरारें दिख रही हैं। जबकि पिलर बनाने में लगाई गई सामग्री (सीमेंट) भी हाथ से छूट रही है। निर्माणाधीन भवन की यह हालत तब है जब उसे बने अभी कुछ ही महीने बीते हैं।
मामले का संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि इस भवन का निर्माण कार्य एचएसएससी इंडिया लिमिटेड नोएडा द्वारा करीब आठ करोड़ 99 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है। इसके लिए स्वीकृत धनराशि का अभी चार करोड़ 37 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं। संज्ञान में आया है कि भवन की दीवारों में दरार पड़ रही हैं। यदि ऐसा है तो किसी अन्य एजेंसी से भवन की जांच कराई जाएगी। यदि खामियां पाई जाती हैं तो उसे दुरुस्त कराया जाएगा। उसके बाद ही भवन को सुपुर्दगी में लिया जाएगा।