पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार खादिम अब्बास, व प्रोफेसर डॉ.धर्मेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया सेराबेस्ट सेंटर का उदघाटन
पूर्व प्रशासनिक अधिकारी का हुआ फूल मालाओं से जोरदार स्वागत
स्वास्थ्य से बड़कर दुनियां में कुछ नही:मोहम्मद आमीन भाई
झींजक /कानपुर देहात। द्वारिकागंज रसूलाबाद रोड चौटाला स्वीट हॉउस झींजक स्थित सेराबेस्ट हैप्पी फेमिली के नाम से शुरू हुआ निशुल्क सेराबेस्ट थैरेपी सेंटर का उदघाटन करने पहुंचे पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रिजवान अहमद ,कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक एवं सियासी अखाड़ा के संपादक खादिम अब्बास ,प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र कुमार का सेराबेस्ट सेन्टर पर मौजूद भारी जनता ने बड़े ही धूमधाम एवं फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रिजवान अहमद ,खादिम अब्बास डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार मार्केटिंग डायरेक्टर मोहम्मद आमीन भाई ने फीता काटकर किया सेराबेस्ट सेंटर का उदघाटन एवं केक काटकर मनाई सेराबेस्ट कंपनी की 17 वीं सालगिरह ।
पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रिजवान अहमद ने कहा कि जो लोग सेंटर पर रोज आकर थेरेपी व एक्साइज करेगा उसे काफी लाइलाज परेशानियों में आराम मिलेगा।
कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास ने कहा कि हमारी उम्र 74 साल की है आज भी हम स्वस्थ रहने के लिए थेरेपी का इस्तेमाल कर रहे है जिससे हमें काफी आराम मिला।
डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इस समय खान पान इतना दूषित हो गया है जिससे हमारे शरीर में काफी परेशानियां उत्पन्न हो रही है ,अगर आप सेराबेस्ट मशीन की थेरेपी लेते है तो आपकी बॉडी का टेंपरेचर मेंटेन होगा जिससे हमारे शरीर को काफी लाभ मिलेगा।
सेराबेस्ट कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर मोहम्मद आमीन ने सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज हमारे सेंटर के लिए बहुत ही सौभाग्यशाली दिन है जो हमारे सेंटर का उदघाटन पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रिजवान अहमद,गरीबों के मसीहा खादिम अब्बास,डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार के हाथों हुआ।
मोहम्मद आमीन ने किया कि स्वास्थ्य बडकर दुनिया में कुछ नही स्वस्थ शरीर में ही अच्छे विचार उत्पन्न होते है उन्होंने कहा कि हमारी जो कंपनी है उनके मालिक सी ई ओ पवन आहूजा जी है उन्होंने इक ऐसी बेब्स मशीन बनाई है जिससे कमर दर्द ,जोड़ों दर्द ,सर दर्द बवासीर , लिकोरिया , धात,पैरालोसिस ,घुटनों का दर्द ,गुर्दे में पथरी ,डायबिटीज ,ब्लड प्रेशर आदि लाइलाज परेशानियों में लगातार रोज रोज थेरेपी लेने से आराम मिलता है।
सेंटर पर मौजूद एरिया डायरेक्टर जय कृष्णा ट्रेनिंग डायरेक्टर इमरान खान ,वरिष्ठ पत्रकार पंकज राठौर सेंटर मैनेजर आशिफ ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसी ने खूब कहा है कि पहला सुख है निरोगी काया ,और निरोग बनाने वाली मसीन का नाम है सेराबेस्ट।
इस दौरान सेंटर स्टाफ लक्ष्मी मेम, आकृति मेम की भूमिका सराहनीय रही।