Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

कुशीनगर: 25 हजार रुपये के इनामियां शातिर बदमाश/गोतस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल।

 संवाददाता: शम्भू गिरी


 

जाली नोटों के कारोबार के मुकदमें में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामियां एक शातिर बदमाश/गोतस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार-

एपुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना सेवरही, थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान व थाना साइबर की संयुक्त टीम द्वारा बहद ग्राम बिनटोलिया आम के बगीचे के पास मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।


चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल वाहन आते दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार बदमाश द्वारा कुछ दुर पहले रुककर लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी आत्मरक्षा/प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें वह घायल हो गया जिसकी पहचान मुस्तकिम पुत्र कलाम सा0 भूलिया अगरवा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर के रुप में हुई है।

तमकुहीराज थाना क्षेत्र में जो जाली नोटों का कारोबार से संबंधित गैंग पकड़ा गया था उसी गैंग का *शातिर सक्रिय सदस्य मुस्तकीम जो पशु तस्करी में भी संलिप्त रहता है।* अभियुक्त के कब्जे से जाली नोट 30,000/- रुपया, उक्त अपराध से अर्जित भारतीय मुद्रा नगद रुपया 10,000/- , 01 अदद तमंचा नाजायज 315 बोर, 04 अदद जिंदा कारतूस नाजायज 315 बोर, 02 अदद फायर सुदा कारतूस नाजायज 315बोर, 01 अदद कीपैड मोबाइल व 01 अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामदगी की गयी

तथा अभियुक्त ने अपने निशानदेही पर 03 राशि गोवंशीय पशु, गोवंशो को काटने के उपकरणों में से 02 अदद ठोस लोहा धारदार बाके (भिन्न भिन्न), 01 अदद लकड़ी का ठोस ठीहा लगभग गोलाकार,01 अदद रस्सी भी ग्राम बिनटोलिया आम के बगीचे से बरामद करायी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 वाईट कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe