संवाददाता: दयाशंकर यादव
शंकरगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने एक बार पुनः प्रदेश में अपना परचम लहराया दुर्ग में चल रही चार दिवसीय राज्य स्तरीय कुराश कुश्ती खेलकूद प्रतियोगिता में बालक हायर सेकेंडरी एवं कन्या हायर सेकेंडरी के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने-अपने विद्यालय का नाम प्रदेश में रोशन किया कुराश कुश्ती प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपने-अपने भार वर्ग में पदक प्राप्त किया जिसमें रामबली पैकरा ने अपने भार वर्ग में गोल्ड पदक🥇 रंगीला पैकरा ने गोल्ड पदक 🥇प्यारेलाल को कांस्य पदक 🥉बजरंग को कांस्य पदक🥉 लक्ष्मण को कांस्य पदक🥉 जयप्रकाश को कांस्य पदक 🥉 सुगंती को कांस्य पदक 🥉 संस्कृति को कांस्य पदक 🥉 क्रितम को कांस्य पदक🥉 संजना को कांस्य पदक 🥉प्राप्त हुआ इन सभी बच्चों के नगर आगमन पर दोनों विद्यालय के प्राचार्य खेल शिक्षक इन्हें फूल गुलदस्ता एवं लड्डू खिलाकर स्वागत किया और वही समस्त छात्र-छात्राएं ढोल नगाड़े एवं पटाखों से नगर को गुंजमान किया पूरे नगर में रैली निकालकर भव्य स्वागत किया बालक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुषमा सोनी ने बताया कि हमारे बच्चे शिक्षा के साथ-साथ समस्त प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं एवं बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं हम समस्त बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं इस वर्ष यह सभी बच्चे हर प्रकार के खेलों में भाग लेकर अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड पदक रजत पदक कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय एवं हम समस्त शिक्षकों का मान बढ़ाया है इनकी इस प्रतिभा को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव मदद करेंगे कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर सर ने भी सभी बच्चों को लड्डू खिलाकर स्वागत किया तथा समस्त बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारे विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए हमारा विद्यालय परिवार काफी खुश है और इसी तरह से समस्त बच्चों को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी बच्चों के स्वागत की कड़ी में बालक हायर सेकंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुषमा सोनी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर सर खेल शिक्षक संदीप सर सिलेस्टाइन सर अनीस तिर्की सर प्रधान पाठक एसके भट्टाचार्य पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सहाय वरिष्ठ व्याख्याता दिलीप बड़ा सर ग्रेस लकड़ा अमर पुष्प लता बिना तिर्की सीता भास्कर बलदेव सोनवानी अनिल यादव शिवकुमार साहू, कुरास कुश्ती खेल सिखाने वाले शिक्षक श्री सुदर्शन यादव एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
*🥇Gold Medal🥇*
*1.रामबली पैकरा*
*2.रंगीला पैकरा*
*🥉Bronj Medal🥉*
1.प्यारे लाल पैकरा
2.बजरंग
3.लक्छ्मण
4.जयप्रकाश
5.सुगंती
6.संस्कृति बड़ा
7.कृतिम
8.संजना