इवे किनारे मिला अज्ञात युवक का शव
थाना बकेबर अंतर्गत उझियानी ग्राम के पास हाइवे पर अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप।
सूचना पर तत्काल पहुँचे महेबा चौकी इंचार्ज व पुलिस ने पहुंचकर सिनाखत कराने का प्रयास किया।
लगता है रात में कोई दुर्घटना का शिकार हुआ।
या फिर किसी वाहन का चालक या परिचालक भी हो सकता है।