Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा: वन्दे भारत ट्रैन का कल दिनांक 16 सितंबर 2024 से होगा शुभारम्भ।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270


 

केंद्रीय राज्यमंत्री व इटावा लोकसभा पूर्व सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया जी के अथक प्रयासों व मा. केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी के सहयोग से आगरा-इटावा-बनारस वन्दे भारत ट्रैन का शुभारंभ कल दिनांक 16 सितंबर 2024 को शाम 5 बजे पीएम नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से सम्पन्न होगा।

इटावा रेलवे स्टेशन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए स्टेशन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय राज्यमंत्री व इटावा पूर्व सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा बीते दिसम्बर माह में जब वन्दे भारत ट्रैन का ट्रायल रन किया गया था उस समय इटावा स्टेशन पर इसमें स्टॉप नही था।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करके आगरा-बनारस वन्दे भारत का स्टॉप इटावा करने का आग्रह किया था जिसे स्वीकृत करते हुए एक हफ्ते पहले इस ट्रेन का इटावा स्टॉपेज सुनिश्चित किया गया।

बाइट पूर्व सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया इटावा

दिनांक 16 सितंबर 2024 दिन सोमवार को शाम 5 बजे पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से इस आगरा-इटावा-बनारस वन्दे भारत ट्रैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो लगभग शाम 6 बजे इटावा जंक्शन पहुंचेगी।

पूर्व सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने बताया कल ही नई दिल्ली-बनारस वन्दे भारत का भी ट्रायल रन होना सुनिश्चित हुआ है। जो अगले तीन माह बाद जब सुचारू रूप से संचालित होगी तब उसका भी स्टॉपेज इटावा जंक्शन किया जाएगा।

डॉ रामशंकर कठेरिया ने समस्त जनपदवासियों के साथ समाजवादी पार्टी के सांसद/विधायकों को भी कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया है।

डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा दलगत राजनीति अपनी जगह है सपा के समस्त जनप्रतिनिधियों (सांसद/विधायक) को कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को इस ऐतिहासिक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए।

प्रेस वार्ता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठनात्मक जनपद प्रभारी कमलावती सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, स्टेशन मास्टर पूरन सिंह मीणा, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया डॉ रमाकांत शर्मा, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष हरनाथ कुशवाह, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, चक्रेश जैन, कोषाध्यक्ष, संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, अमित तिवारी, अंशुल दुबे, मुकेश यादव सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe