संवाददाता:जितेंद्र सिंह
सोरों बरेली रेलवे ट्रैक पर रेलवे कर्मी की सिग्नल सही करते समय मालगाड़ी से कटकर हुई दर्दनाक मौत
आपको बता दें कासगंज बरेली रेलवे ट्रैक पर सोरों स्टेशन के लगभग 700 मीटर के पास सिग्नल विभाग में तैनात 45 वर्षीय एमसीएम की मालगाड़ी से कटकर भी दर्दनाक मौत हो गई
हादसे के बाद मालगाड़ी नहीं रोकी गई मालगाड़ी के चालक ने रेलवे के अधिकारियों को ट्रैक पर किसी के कटने की कोई सूचना नहीं दी जिससे रेलवे के अन्य कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया मृतक एमसीएम राजीव का शव टुकड़ों मैं कटकर बिखर गया
वही घटना की सूचना मिलते ही एमसीएम राजीव के परिवार वालों ने अस्पताल पर हंगामा कर दिया वही रेलवे के उच्च अधिकारी पहुंचने के बाद मामले को शांत करवाया पुलिस ने मृतक के शव को लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मृतक एमसीएम का नाम राजीव बताया जा रहा है बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव शिवपुरम के रहने वाले थे बही मृतक के परिवार जनों ने मालगाडी चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है वही पुलिस मामले की जांच मैं जुटी है मृतक के परिजनों का रो रो के है बुरा हाल