जसवंत नगर। नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने इस अवसर पर लोगों से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की।
श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के पखवाड़े पर यह आयोजन किया जा रहा है इसमें मोदी जी के चार वर्ग युवा, किसान , महिलाएं और गरीब को विशेष रूप से स्वास्थ्य परीक्षण में वरीयता दी जा रही है इस दौरान जिन लोगों को कोई किसी तरह की बीमारी या परेशानी है तो भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क रूप से यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जिसका सभी सीनियर सिटीजन लाभ उठा सकते हैं इसी प्रकार जिन लोगों के राशन कार्ड में 6 यूनिट या इससे अधिक यूनिट है फिलहाल उनका भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है । अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों से मिले तथा अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं जिस पर पांच लाख रु तक एक वर्ष में इलाज के लिए अस्पताल में खर्च किया जा सकते हैं यह बहुत अच्छी योजना है तथा प्रधानमंत्री मोदी ने इसे विशेष कर बुजुर्गों के लाभ के लिए लागू कराया है। इस योजना के तहत लगभग 1300 बीमारियों का इलाज किया जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि लोग सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर विश्वास करें तथा इधर-उधर नीम हकीमो या गैर पंजीकृत अस्पतालों की तरफ ना भागें। सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केदो पर 1 रु की पर्ची से इलाज होता है इसका मतलब यह नहीं है की ठीक इलाज नहीं होगा आपके इलाज का सारा पैसा सरकार वहन करती है। सारे परीक्षण किसी पर्ची से इन स्थानों पर होते हैं उन्होंने विशेष कर महिलाओं से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लिए जाने की अपील की है। भाजपा नेता अजय भदोरिया ने भी इस दौरान कार्यक्रम में संबोधित किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय यादव बिंदु एवं प्रेम बाबू राजपूत, पुष्पेंद्र अग्निहोत्री, शीलू तोमर, युवा मोर्चा नेता श्रेयस मिश्रा , कीर्ति भदौरिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह तथा सी एच सी स्टाफ सहित अन्य लोग इस दौरान शामिल रहे। कार्यक्रम में महिलाओं की अच्छी भागीदारी देखी गई ।