संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर: सोमवार को सुबह बस स्टैंड चौराहे पर एक 4 वर्षीय बच्ची रोते हुए मिली थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सोशल मीडिया के सहयोग से बच्ची के पिता धर्मवीर को तलाश कर थाने में बुलाया और सारी बातों की जानकारी ली। बच्ची को उसके पिता धर्मवीर को सौंप दिया गया है।थाना सैफई के भदेही निवासी मुरारीलाल के पुत्र धर्मवीर ने बताया कि उनका विवाह ग्राम उच्चेवा थाना तर्वा जनपद जौनपुर निवासी पूजा नामक युवती से करीब 12 वर्ष पूर्व हुआ था और उनके दो बच्चे हैं - 9 वर्षीय अंशुल और 4 वर्षीय अनु । पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था, जिसके कारण पूजा ने 3 अगस्त 2024 सम्बंधित थाना सैफई में लिखित पत्र देकर 4 वर्षीय पुत्री अनु को साथ लेकर मायके जाने के लिए अपने परिजनों के साथ चली गई थी। उसने यह भी कहा था कि मायके में जाकर अदातल के माध्यम से तलाक लेगी। लेकिन पता चला कि वह मायके नहीं और अन्य किसी के साथ चली गई। धर्मवीर ने कहा कि अब वह अपने बच्चों को अपनी पत्नी को नहीं देगा और स्वयं उनका पालन-पोषण करेगा।