Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

नीमच: मादक पदार्थ धरपकड़ अभियान के तहत जीरन पुलिस को मिली सफलता।

 संवादाता: मिश्रीलाल पाटीदार

 


नीमच

मादक पदार्थ धरपकड़ अभियान के तहत जीरन पुलिस को मिली सफलता

इस अभियान के तहत पुलिस ने एक छोटे हाथी लोडिंग टेम्पो में नीले त्रिपाल से ढंककर 04 सफेद प्लॉस्टिक के कट्टो में भरकर परिवहन किया जा रहा 72 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया है। साथ ही मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। यह सफलता जिले की जीरन थाना पुलिस को मिली है। श्री मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक, जिला नीमच अंकित जायसवाल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कुल 72 किलो ग्राम डोडाचूरा व लोडिंग टेम्पो छोटा हाथी क्रमांक एमपी 44 एल.ए 0487 सहित 01 आरोपी को पकडने मे सफलता प्राप्त की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15.09.24 को थाना जीरन पुलिस द्वारा धार्मिक त्यौहार को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए महू-नीमच रोड हर्कियाखाल पुलिस सहायता केन्द्र के सामने आम रोड पर नाकाबंदी वाहन चेकिंग करते लोडिंग टेम्पो छोटा हाथी एमपी 44 एल.ए 0487 से आरोपी राहुल पिता भेरूलाल अहीरवार उम्र 25 साल निवासी जीरन को गिरफ्तार किया गया व उसका साथी गोविन्द पिता शांतीलाल पाटीदार निवासी जीरन अंधेरे का फायदा उठाकर खेतो मे खडी फसलों में भाग गया। आरोपी राहुल के कब्जे से 04 सफेद प्लास्टिक के कट्टो में भरा 72 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया है। घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए थाना जीरन पर आरोपी राहुल पिता भेरूलाल अहीरवार उम्र 25 साल निवासी जीरन व गोविन्द पिता शांतीलाल पाटीदार निवासी जीरन के विरूध्द अपराध क्रमांक 260/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसधान मे लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी-

- राहुल पिता भेरूलाल अहीरवार उम्र 25 साल निवासी जीरन 

फरार आरोपी-

- गोविन्द पिता शांतीलाल पाटीदार निवासी जीरन

जप्ती-

- 04 प्लास्टिक के कट्टो में 72 किलोग्राम डोडाचुरा 

- लोडिंग टेम्पो छोटा हाथी नम्बर एमपी 44 एल.ए 0487 (कुल किमती 9,00,000/- रूपये)

उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन एवं थाना जीरन पुलिस टीम का सराहनीय व उल्लेखनिय योगदान रहा है ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe