गुलाब सिंह, जम्मू शहर कुंजवानी एक मोटिवेशनल स्पीकर। स्कूल कॉलेज में जाकर। अपने अनुभव से बच्चों को मोटिवेट करता हूं और साथ ही बच्चों का मनोबल भी बढ़ाता हूं। मैं जिस भी स्कूल कॉलेज में जाता हूं। सबसे पहले मैं यह दो बातें रखता हूं।
की शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। शिक्षा को पाकर ही आप अपने सपने साकार कर सकते हो। शिक्षा को पाना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन शिक्षा को पा कर मां बाप की सेवा करना सबसे बड़ी बात है। दूसरी बात यह रखता हूं। कभी भी जिंदगी में कोई नशा नहीं करना।
हमेशा नशे से दूर रहना। जितना आप नशे से दूर रहेंगे उतना ही आपका भविष्य जो है उज्जवल होगा। और मैं खुद लिखता भी हूं। आकाशवाणी जम्मू और आकाशवाणी जालंधर के साथ भी जुड़ा हूं। खासकर में बेटियों के ऊपर लिखता हूं।
क्योंकि बेटी है तो कल है किसी ने सच ही कहा है नोटों की पेटी और घर में बेटी नसीब वालों को ही मिलती है। और आखिर में मैं आज के नौजवानों को यही संदेश देना चाहूंगा।
की सबसे पहले आप अपने मां-बाप की सेवा करो जो आपको इस दुनिया में लेकर आए हैं इससे बड़ी सेवा कोई और नहीं है और दूसरा कुछ बन कर दिखाओ जिससे आपका नाम ऊंचा हो और अपने देश का नाम ऊंचा हो जय हिंद जय भारत।