Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा: सहकारी बैंक इटावा के गबन में रुद्रांश ज्वैलर्स का मालिक उज्जवल पोरवाल हुआ गिरफ्तार।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

 

  

जिला सहकारी बैंक के उपमहाप्रबंधक उमेश कुमार एवं वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक इटावा राजीव त्रिपाठी की लिखित तहरीर के आधार पर 10 नामजद व्यक्तियों द्वारा 24 करोड़ 90 लाख रूपये के गबन/अपहरण किये जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 202/2024 धारा 420/467/468/471/409 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

नोटः- उक्त अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । 

 जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वाँछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 21.09.2024 को मु0अ0सं0 202/2024 से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 02 महिला अभियुक्ता सहिता कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।


गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. शेलेन्द्र चतुर्वेदी पुत्र स्व0 सूरज सहाय निवासी चम्पा बाग करम गंज थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 65 वर्ष ।

2. उज्जल पोरवाल पुत्र श्याम किशोर पोरवाल निवासी चम्पा बाग करम गंज थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र करीब 44 वर्ष ।

3. 02 महिला अभियुक्ता ।


पंजीकृत अभियोगः-

1. मु0अ0सं0 202/2024 धारा 420/467/468/471/409/34/120 बी भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा ।

पुलिस टीमः - निरीक्षक श्री विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना कोतवाली, निरी0 अपराध श्री भोला प्रसाद रस्तोगी मय टीम ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe