Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर: पेरियार इ.बी. रामासामी के जन्म दिबस की पूर्ब संध्या पर हुआ सेमिनार।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर

जसवंतनगर: समाजवादी पार्टी पीडीए के नारे के बजह देश मे तीसरे नम्बर की पार्टी बन गई। यह बात बदायूँ के नवनिर्वाचित सांसद आदित्य यादव ने वंचित वर्ग के संवैधानिक अधिकारों एवं वर्तमान स्थिति पर सवांद कार्यक्रम के दौरान सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान उन्होंने नेपथ्य के नायक नामक पुस्तक का लोकार्पण किया।


पेरियार ई वी रामासामी का जन्मदिन के अवसर पर ग्राम कुरसेना के समीप गढ़ी जालिम मोड पर स्थित विरमा पैलेस में समाजवादी कर्मचारी संघ(सेवा) के बैनर तले पेरियार ई वी रामासामी का जन्मदिन के अवसर पर नेपथ्य के नायक खंड 2 के लोकार्पण कार्यक्रम के आयोजक मंगेश कुमार राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सुशील कुमार कोषाध्यक्ष द्वारा आयोजित वंचित वर्ग के सवैधानिक अधिकारों एवं वर्तमान सामाजिक स्थिति पर संवाद कार्यक्रम किया गया.

जिस की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक शिवपाल सिंह यादव के पुत्र बदायूँ से नवनिर्वाचित सांसद आदित्य यादव अंकुर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के 2024 का लोकसभा चुनाव सामाजिक न्याय व समाज को आगे बढ़ाने की बात सपा ने ही की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो पीडीए का नारा दिया था।


जो इसी नारे की सफलता थी जो समाजवादी पार्टी प्रदेश की पार्टी थी, वह अब देश की तीसरी नम्बर की सब से बड़ी पार्टी है वह पीडीए के सभी पिछड़े समाज का योगदान था जो एक जुट होकर आया जो आज हम लोगो को इन्ही की आवाज उठाने का मौका मिला ।
 आदित्य यादव उर्फ अंकुर सांसद बदायू


उन्होंने कहा कि हम मंचो पर खड़े होकर हम वंचित व पिछड़े वर्गों व कई लोगों की बातें कर सकते है, लेकिन सही मायने में उनको उनका हक हम जब दे पाएंगे जब विधानसभा, लोकसभा जैसी जगह पर इनको चुनकर वहाँ भेज सके अपने अपने समाज की समस्याएं व बात रखने की उससे बड़ा योगदान और कोई नही हो सकता।

नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद  लाल बिहारी यादव 

ये सब सपा करने को तैयार है। यही छवि नेता जी मुलायम सिंह यादव की रही उन्होंने भी स्व.फूलनदेवी को चुनाव लड़ाया था। विरोधियों ने उनके निर्णय का विरोध किया, लेकिन उन्होंने उस कार्य को किया। उन्होंने ऐसे समाज की महिला जिसको समाज ने अलग कर दिया था। उसको सांसद बनाकर अपने समाज के लिए लड़ने के लिए संसद में भेजने का कार्य किया था। इस दौरान उन्होंने संघ के लोगों से कहा इस संगठन को मजबूत करें जो भी समस्याएं आएंगी उन्हें दूर करने का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने नेपथ्य के नायक नामक पुस्तक का लोकार्पण किया।

नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव 

हालांकि इस कार्यक्रम में विहारी लाल यादव नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद भी पहुंचे। उन्होंने भी देश मे जाति जनगणना की आवश्यकता पर लोंगो को सम्बोधित किया। उन्होंने बताया है कि जातिगत जनगणना से जाति-वार आंकड़े मिलेंगे, जिनसे पता चलेगा कि देश की प्रगति में किस जाति का कितना योगदान है।


सामाजिक न्याय के कार्यक्रमों में किस जाति को कितना हक मिलना चाहिए। किस जाति को सरकारी नौकरी में कितना आरक्षण मिलना चाहिए। वंचित वर्गों की पहचान जातिगत जनगणना से पता चलेगा। इस तरह काफी बातों का पता चल सकेगा। सरकार जाति जनगणना कराए व जातिगत आंकड़े गिनाए और प्रकाशित करें। आगे कहा जिम्मेदारी पद पर बैठे लोग ज़ब झूठ बोलते है तब बहुत अजीब लगता है. सपा सरकार मे SDM के 32पदों पर चयन किया गया था जिसमें मात्र 4पदों पर यादब लोगों ने सफलता पाई थी. पर भाजपा के जिम्मेदार पद पर आसीन ने झूठी जानकारी देकर अफबाह फैलाई कि 56 पद पर 56नों यादव भर्ती कर लिये गये.
अब भाजपा सत्ता मे है उस समय पर हुई नियुक्तियों की जाँच करा कर स्वेत पत्र जारी कर नामबार लिस्ट जारी करे अगर भाजपा के जुम्मेदार की बात सही निकलती है तो हमने सदन मे कहा और यहाँ भी कह रहे है हम राजनीति से स्तीफ़ा दे देंगें.
पर झूठ के पैर नहीं होते है इस अफवाह से सपा का बहुत नुकशान हुआ था. ये ऐसे लोग है.
.इस दौरान संगठन प्रभारी बीसी यादव, राकेश कुमार, सपा नेता कार्तिकेय यादव, शकील फरहान, आशुतोष टोनू यादव, सपा सैनिक प्रकोष्ठ कानपुर मंडल प्रभारी जयवीर सिंह फौजी, गोपाल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
बाइट नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव 

 


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe