संवाददाता: रणधीर सिंह धाकड़,6260926129
एसडीएम संतोष मुद्गल सहित उदयपुरा तहसीलदार ने की कार्रवाई।
राजस्व खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही की बिगत कई वर्षों से नर्मदा रेत का अवेद्य उत्खन्न जारी है राज मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के प्रयासों पर कलेक्टर रायसेन के निर्देश से जगह-जगह और समय-समय पर रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की गई कुछ समय के लिए इस अवैध उत्खनन पर विराम भी दिखाई दिया परंतु एक बार फिर जिले में नर्मदा रेत का उत्खनन जोरों पर देखने को मिल रहा है कई रेत माफिया निरंतर नर्मदा रेत का ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा उत्खनन करने में लगे हुए हैं आज दिनांक 29 सितंबर को कलेक्टर रायसेन के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए सूचना प्राप्त होने पर एसडीएम संतोष मुद्गल की टीम एवं उदयपुरा तहसीलदार सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों ने केतघान खदान पर जब छापा मार कार्रवाई की तो दर्जन भर की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली जो रेत उत्खनन कर रहे थे मौके से फरार हो गए परंतु एक ट्रैक्टर ट्रॉली जिसमें रेत भरी हुई थी बताया जा रहा है कि उदयपुरा निवासी अभिषेक राय द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से रेत का खनन किया जा रहा था जिस पर बरेली एसडीएम संतोष मुद्गल और उदयपुरा तहसीलदार द्वारा कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज कर दिया गया है