संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
इटावा, जसवंतनगरएसएसपी ने थाने का ओ आर निरीक्षण किया
जसवंतनगर: एसएसपी संजय कुमार ने जसवंतनगर थाने में सर्किल थाना प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आजकल अपराधी विभिन्न हथकंडों का उपयोग करके अपराध करते हैं, और इन्हें पकड़ने के लिए जसवंतनगर सर्किल में पड़ने वाले पछायगांव, बढ़पुरा, बलरई थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
एसएसपी ने यह भी बताया कि उपरोक्त थाना के प्रभारियों व उपनिरीक्षकों के साथ ओ आर किया, इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकार की विभागीय पूंछताछ व जानकारी की। करीब दो से तीन घण्टे तक चली बैठक में एसएसपी ने सभी थानों के विभिन्न रजिस्टरों की जांच और विभिन्न प्रकार के मामलों के निपटारे के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने बताया है कि ओ आर के दौरान दो थानों में तैनात कर्मियों के कार्यो में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद उन्होंने जसवंतनगर थाने का निरीक्षण किया।
साफ सफाई देखी,और उन्होंने ज़ब वहां के मैस को देखा तो वहां के रखरखाव और गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चूल्हे में लकड़ी जलती देखी तो नाराजगी जताई और गैस सिलेंडर का उपयोग करने को निर्देशित किया।
उन्होंने थाना प्रभारी को मैस की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा। बैठक में क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे व थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, अपराध निरीक्षक,रमेश चंद्र के साथ अन्य थानों के प्रभारी व उपनिरीक्षक उपस्थित थे।
बाइट एसएसपी इटावा