संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा/जसवन्तनगर: पुलिस ने एक चोरी की घटना के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी की किया हुए सोने व चांदी के जेबर व दो हजार रुपये नकद बरामद करने का दावा किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने बताया है कि गत पिछले दिनों थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी रूबी पत्नी सुघर सिंह द्वारा थाना में चोरी होने की घटना के बारे में बताते हुए नामजद तहरीर देते हुए उसके घर से चोरी हो जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इसी मामले में मुखबिर की सूचना पर थाना उपनिरीक्षक रामदास व पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को कचौरा मार्ग पर स्थित ग्राम सलेमपुर पास खेत से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में 30 वर्षीय रामनरायन उर्फ एसपी पुत्र छोटे लाल निवासी सलेमपुर थाना जसवन्तनगर इटावा और 15 बर्षीय जुनैद पुत्र मो. सलीम निवासी मेवाती टोला थाना कोतवाली इटावा (बाल अपचारी अभियुक्त) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से दो हजार रुपये नगद व सोने की चैन, अंगूठी और चांदी की एक जोड़ी तौडियां बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।