संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि गांव के इन आंगनवाड़ी केंद्रों से कीड़े पड़ा हुआ बदबूदार पुष्टाहार बांटा जा रहा है शिकायत करने पर आंगनबाड़ी कर्मचारी उल्टे डांटते डपटते हैं। आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन खोले भी नही जाते हैं।
सोमवार को 12 बजे आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ा हुआ था कोई नहीं मिला। गांव में जाने पर गांव के ही कपिल शाक्य, श्यामा देवी मालती , गंगोत्री , प्रियंका, बृजेश ने बताया कि आधा किलो दलिया के साथ कभी रिफाइनड मिलता है कभी चने की दाल मिलती है। महीने भर डिस्ट्रीब्यूशन नहीं होता हैमाल आ जाता है किंतु रखा रहता है इस बार भी एक महीने पहले का स्टॉक रखा था और बारिश से पहले एक स्टॉक आया तब दोनों स्टॉक ऑने पर दोनों को मिलाकर डिस्ट्रीब्यूशन हुआ। भीगा हुआ बदबूदार यह पुष्टाहार सब को बांटा गया, कुछ ज्यादा खराब हो गया था उसको शायद फेंका गया है। बताते हैं कि क्षेत्र में आंगनबाड़ी केदो के माध्यम से वितरित किए जाने वाले पुष्टाहार के मामले में भारी लापरवाही बरती जा रही है तथा संबंधित अधिकारी गांव में जांच करने भी नहीं पहुंचते हैं जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मनमानी कर रही है। बताते हैं कि आंगनबाड़ी के पुष्टाहार का स्टॉक ऐसे स्थान पर रखा जा रहा है जो मौसम के हिसाब से पूरी तरह असुरक्षित है जिस कारण 2 महीने का पुष्टाहार बुरी तरह भीग गया था और उसे खराब स्थिति में लोगों को बांटा व फेंका गया है। प्रशासन को इस पुष्टाहार का सैंपल लेकर कार्यवाही की जानी चाहिए।