Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बलरामपुर: जांजगीर चांपा में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने कुश्ती प्रतियोगिता में लहराया परचम।

संवाददाता: दयाशंकर यादव 

जांजगीर चांपा में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने कुश्ती प्रतियोगिता में लहराया परचम

 बलरामपुर - पांच दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता जांजगीर चंपा में आयोजित हुई जिसमें सभी संभाग के कुल 755 छात्र-छात्राएं शामिल हुए जिसमें बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी छात्र अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम द्वितीय ,तृतीय , स्थान प्राप्त कर राज्य में बालक हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम रोशन किया समस्त छात्र-छात्राओं को नगर आगमन पर बालक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुषमा सोनी एवं समस्त शिक्षक छात्र गाजे बाजे के साथ गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाई प्राचार्य सुषमा सोनी ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता हमारे बच्चों के लिए एक नया खेल था जिसमें हमारे शिक्षक श्री सुदर्शन यादव ने इन बच्चों को इस खेल के लिए प्रेरित किया और इन्हें कुश्ती सीखने शिक्षक सुदर्शन यादव खुद कुश्ती में नेशनल प्लेयर रहे हैं एवं खेल शिक्षक संदीप सर सिलेस्टाइन कुजूर सर अनीश तिर्की सर सरोज मैडम एवं बालमती यादव मैडम का बहुत सहयोग रहा।


 जिसमे रवि कुमार को गोल्ड पदक🥇 नागेश्वर को रजत पदक 🥈पिंकू को रजत पदक जसवंत को रजत पदक 🥈विनीश कुमार को रजत पदक🥈 चंद्रमणि को रजत पदक 🥈 उमेश को कांस्य पदक🥉 विकास को कांस्य पदक🥉 इंदर को कांस्य पदक🥉 प्राप्त किया वही कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल शंकरगढ़ से स्नेहा टोप्पो को रजत पदक 🥈चंद्रावती को रजत पदक🥈 आशा को रजत पदक 🥈सुचिता को कांस्य पदक🥉आरती को कांस्य पदक 🥉प्राप्त हुआ कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर सर ने भी सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की है और इन सभी बच्चों को नेशनल में बेहतर प्रदर्शन करने की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe