संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंत नगर। श्री रामलीला समिति की एक बैठक यहां रामलीला मैदान स्थित लंका भवन में संपन्न हुई जिसमें इस वर्ष आयोजित की जाने वाली रामलीला के कार्यक्रमों एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक के दौरान रामलीला समिति पदाधिकारियो की ओर से उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकार
री जसवंत नगर को अवगत कराया गया कि इस वर्ष रामलीला मैदान में व्यवस्था के लिए दोनों वार्डो महिला वार्ड एवं पुरुष वार्ड से कोई अंदर लीला मैदान में ना आ सके इसके लिए लोहे की जाली लगाई जा रही है इसके अलावा रामलीला महोत्सव के पूरे परिसर में इस बार सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाई जा रही है। अधिकारियों के अलावा जिन लोगों की गाड़ियां रामलीला परिसर में आना आवश्यक है उन्हें रामलीला समिति की ओर से पास प्रदान किए जाएंगे।
कमेटी की ओर से पिछले वर्ष की भांति रामलीला मैदान में ट्रैफिक पुलिस एवं पी ए सी लगाने की मांग की गई। इस दौरान नगर की सड़क भी ठीक करने की मांग की गई ।
इस बार रामलीला समिति के सदस्यों के साथ-साथ बड़ी संख्या में कस्बे के नागरिक, नगर पालिका के कर्मचारी , पत्रकार आदि उपस्थित रहे। रामलीला समिति के सदस्यों में उपाध्यक्ष हीरालाल गुप्ता, प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू ,उप प्रबंधक अजेंद्र सिंह गौर, किशन सिंह यादव, उमाशंकर सक्सेना एडवोकेट , राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट भुजबीर सिंह यादव एडवोकेट ,यशपाल सिंह एडवोकेट, राजीव माथुर, राजकमल गुप्ता कोल्ड वाले, डॉ पुष्पेंद्र पुरवार आदि लोग उपस्थित रहे।