Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

चित्रकूट: पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र द्वारा नवनिर्मित यातायात एवं सुरक्षा कमांड सेंटर का उद्घाटन किया गया।

 संवाददातa: पंकज तिवारी

पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र द्वारा नवनिर्मित यातायात एवं सुरक्षा कमांड सेंटर का उद्घाटन किया गया।

चित्रकूट - शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह द्वारा मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी , विधायक कर्वी चित्रकूट अनिल प्रधान एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की गरियामयी उपस्थिति में धनुष चौराहा शहर कर्वी में विधायक निधि , यातायात प्रबंधन निधि एवं जनसहयोग से निर्मित यातायात एवं सुरक्षा कमांड सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस कमांड सेण्टर की स्थापना में विधायक कर्वी सदर चित्रकूट ने 25 लाख रुपये एवं मऊ मानिकपुर ने 20 लाख रुपये दिए है इसके अतिरिक्त यातायात एवं जनसहयोग की भूमिका भी इस सेण्टर की स्थापना में महत्वपूर्ण रही। विधायक निधि का अभी 75% ही सदुपयोग हुआ है। इस सेंटर में बैठकर CCTV कैमरों के माध्यम से जनपद के मुख्यालय से लेकर दूरस्थ बरगढ़ , मऊ , मानिकपुर , राजापुर एवं सरधुवा आदि के चौराहों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। कही भी जाम , दुर्घटना या घटना की जानकारी इन कैमरों के माध्यम से होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से स्थानीय थाने की पुलिस भेजकर समाधान कराया जायेगा। इन कैमरों के माध्यम से अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। घटनाओं के अनावरण में सहायता मिलेगी और माननीय न्यायालयो में वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्य प्रस्तुत करने में सुविधा होगी। इस उद्घाटन समारोह में आए सभी जनप्रतिनिधियों ने तथा जनता के संभ्रांत व्यक्तियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन दृष्टि में अपनी अपनी सहभागिता के माध्यम से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सदर विधायक कर्वी अनिल प्रधान , मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी , जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव , अध्यक्ष नगर पालिका कर्वी नरेंद्र गुप्ता , जिला कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल , जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लवकुश चतुर्वेदी , सम्मानित पत्रकारबन्धु , पुलिस अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी , क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय , क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह , पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षणाधीन) फहद अली , प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह न अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। अभ्यागत अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। कमांड सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किए जाने के बाद जनप्रतिनिधियों अधिकारियों एवं मीडिया के साथियों ने कमांड सेंटर से ही जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के चौराहों पर यातायात व्यवस्था का लाइव प्रसारण भी देखा और भूरी-भूरी प्रसंशा की।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe