संवाददाता: विकास राजपूत
रिद्धि सिद्धि के संग पधारे आज गणपति बप्पा नगर में पधारी गई अष्टधातु की मूर्ति
अलीगंज नगर में मोहल्ला गंगा दरवाजा पुलिया के पास पधारी गई अष्टधातु की भगवान श्री गणेश की मूर्ति ढोल नगाड़ों के साथ विधि विधान और पूजा हवन के बाद स्थापित की गई मूर्ति 7 सितंबर दिन शनिवार से प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे एवं समय 7:00 बजे श्री गणेश वंदना और आरती की जाती है आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण होता है एवं 11 दिनों तक धार्मिक कार्यक्रम चलते हैं अलीगंज पुलिया के पास स्थित भगवान श्री गणेश महोत्सव समिति के इस बार कई नए बदलाव किए हैं जिसमें इस वर्ष से मूर्ति का विसर्जन नहीं किया जाएगा इस विषय पर जब हमारी बात समिति के मुख्य पुजारी पंडित राहुल अवस्थी से हुई तो उन्होंने बताया की विसर्जन की प्रथा महाराष्ट्र से आरंभ हुई थी उन्होंने बताया एक समय जब महाराष्ट्र में सूखा पड़ा था उसे समय भगवान श्री गणेश विष्णु का विनाश करने वहां गए थे उनके जाने से वहां भारी मात्रा में बारिश हुई और उन्होंने वहां के लोगों का विघ्न हर लिया उन्होंने बताया कि वह अपने भाई कार्तिकेय के यहां गए थे इसीलिए 11 दिन बाद भगवान श्री गणेश को विदा करते हैं इसीलिए वहां तो भगवान श्री गणेश का विसर्जन हो सकता है लेकिन हमारे यहां इस तरह की कोई भी प्रथा नहीं है पिछले कई वर्षों से ऐसा होता चला आ रहा है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने बताया कि अलीगंज नगर में पहली बार अष्टधातु की मूर्ति आई है और हमारे यहां से ही श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ भी हुआ था यह कार्यक्रम लगभग 10 वर्ष पहले शुरू हुआ था इस वर्ष यह 11 वर्ष है उन्होंने बताया आगे 11 दिनों तक कई धार्मिक कार्यक्रम यहां किए जाएंगे और हर साल के बाद इस वर्ष भी सुबह और शाम को महा आरती का आयोजन होगा आयोजन समिति में उमेश यादव आशीष वर्मा सोनू जादौन नरेंद्र गुप्ता लाल जी विवेक गुप्ता रामप्रताप भदोरिया अरविंद मिश्रा शिवम गुप्ता महामंत्री विवेक गुप्ता राज शर्मा राधेश्याम कश्यप रजत तिवारी सर्वेंद्र राजपूत राजू यादव प्रवेश यादव अमित गुप्ता रविंद्र गुप्ता ऋषभ वर्मा हनी शर्मा