संवाददाता: पंकज तिवारी
चित्रकूट : प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीबों को जन्मदिन पर दिया तोहफा
प्रधानमंत्री आवास योजना अगले 5 वर्ष के लिए फिर बढ़ाई गई
टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मोदी जी द्वारा लॉन्च की गई पीएम आवास योजना का लाइव प्रसारण दिखाया गया
चित्रकूट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण को अगले 5 वर्ष तक बढाने की घोषणा करके गरीबों को बहुत बड़ा तोहफा देने का काम किया है। ग़रीबों तथा आवास विहीन लोगों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। इस अवसर पर टाउन हॉल करवी में डूडा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों को उड़ीसा में प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च की गई प्रधानमंत्री आवास योजना का लाइव प्रसारण एलसीडी के माध्यम से दिखाया गया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालजी यादव ने कहा कि मोदी जी ने अपने जन्मदिन पर पूरे देश के आवास विहीन लोगों को पक्का घर देने का ऐलान किया है जो बहुत ही सराहनीय है, यह योजना जिनके पास पक्के मकान नहीं है उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी, 5 साल तक हमारे नगर क्षेत्र में किसी भी गरीब का घर अब कच्चा नहीं रहेगा सबके मकान पक्के बन जाएंगे। उन्होंने आए हुए लोगों से यह जानने का प्रयास किया कि कितने लोगों ने फॉर्म भरा है और इन्हें अभी तक आवास नहीं मिले।
इसके लिए उन्होंने उपस्थित डूडा विभाग के जेई से आए हुए लोगों के आधार से जांच कराई, जिसमें पाया गया कि जिन लोगों ने फॉर्म भरे हैं अभी उन्हें आवास नहीं मिल पाए । इस पर ईओ ने डीसी शहरी आवास योजना अविनाश चंद्र को निर्देशित किया कि जितने लोग आवास के लिए फॉर्म भर दिया है उनका शीघ्र सत्यापन जांच कराकर उन्हें भी मकान के लिए पात्र घोषित किया जाए। डीसी मनरेगा अविनाश ने कहा कि नगर पालिका चुनाव के समय जितने फॉर्म भराए गए थे उनमें अधिकांश लोगों के आवास स्वीकृत हो चुके हैं उनके मकान भी बन गए हैं कुछ रह गए हैं उनका सत्यापन कराया जा रहा है जैसे ही सत्यापन हो जाएगा सभी को आवास मिलेंगे। कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि मोदी जी ने आज पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना को अगले 5 वर्ष तक और आगे बढ़ाने का पुनीत कार्य किया है ,यह योजना आवास विहीन लोगों को छत देने के लिए वरदान साबित होगी। इस मौके पर सभासद शंकर यादव राजकमल वर्मा डूडा के जेई राजकुमार चौहान ,विनय नायक सहित लगभग 200 लाभार्थी उपस्थित रहे।