Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बदायँू: विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु डीएम ने शुरू की खंडवार समीक्षा।

 संवाददाता: सचिन शर्मा 

विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु डीएम ने शुरू की खंडवार समीक्षा

निर्धारित प्रारूप पर प्रत्येक दिन सूचना दें विद्युत विभाग के अधिकारी

खराब ट्रांसफार्मर को समय से बदलें

बदायँू 12 सितम्बर। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जनपद की विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु व विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत विद्युत वितरण खंडवार समीक्षा के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिविर कार्यालय में विद्युत वितरण खंड प्रथम की समीक्षा के दौरान जर्जर तारों को समय से बदलने, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय अंतर्गत ही बदलने के निर्देश दिए। साथ ही रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति देने के लिए कहा। उन्होंने निर्धारित प्रारूप पर प्रत्येक दिन सूचना देने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए।


जिलाधिकारी ने जनपद के चार विद्युत वितरण खण्डों की खंडवार समीक्षा का निर्णय लिया है। उन्होंने विद्युत वितरण खंड प्रथम जिसके अंतर्गत उपखंड पनवड़िया, कोतवाली व नवादा आते हैं, की समीक्षा के दौरान बिजनेस प्लान व आरडीएसएस के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जर्जर तारों को समय से बदलने व खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय शहर में 24 घंटा व ग्रामीण क्षेत्रों में 78 घंटे के अंदर बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।


उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में विद्युत पोल पर करंट ना आए। इस हेतु विद्युत विभाग के अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर यह सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जहां भी लाइन लॉस हो, वहां के फीडर को चिन्हित करते हुए उस क्षेत्र में प्रवर्तन आदि की कार्रवाई कर लाइन लॉस को कम करें।  

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर एस0पी0 वर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत अखिलेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम संजीव कुमार, उपखंड अधिकारी पनवड़िया व कोतवाली सुमित कुमार व उपखंड अधिकारी नवादा पूरन सिंह सहित समस्त अवर अभियंता व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe