संवाददाता: पंकज तिवारी
चित्रकूट : कछुआ की चाल चल रही नमामि गंगे योजना , आज तक नही पहुँचा घर-घर पानी
सीसी सड़क को खोदकर चले गए नमामि गंगे के ठेकेदार , सड़के बन गई तालाब , ग्राम प्रधान मौन
नमामि गंगे योजना कार्य में खर्च हो रहा खासा बजट और वही भ्रष्टाचार की भी भेट चढ़ाई जा रही योजना
चित्रकूट/मानिकपुर: केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना फिसड्डी साबित हो रही है , कई वर्षों से नमामि गंगे द्वारा हर घर जल पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है मगर आजतक इस योजना का कार्य पूरा होते दिखाई नही दे रहा है क्योकि इस कार्य में काफी लापरवाही बरती जा रही है और काम को कछुआ की चाल में किया जा रहा है , इस कार्य मे सरकार द्वारा अच्छा खासा बजट खर्च किया जा रहा है और वही ठेकेदारों व संबंधित अधिकारियों द्वारा उस बजट का बंदरबांट भी किया जा रहा हैं
, जिस वजह से इस योजना का कार्य पूर्ण होने के कागार में नही पहुँच रहा हैं , बता दे कि पाइप बिछाने के लिए वर्षों से खोदी गई सीसी सड़को व खड़ंजा सड़को को आज तक बनाने तक का प्रयास भी नही किया गया जिस वजह से गांव की टूटी सड़के तालाब बन गई और गलियों में कीचड़ फैल रहा हैं , सड़को में पानी का ठहराव हो रहा है और राहगीर इस कीचड़ में आएदिन गिरकर चोटहिल हो रहे हैं मगर संबंधित अधिकारियों द्वारा मौन व्रत रख लिया गया है और ग्राम प्रधान की भी भूमिका इसमें संदिग्ध है।
आपको बता दे कि हम मानिकपुर विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सकरौहा ग्राम पंचायत की बात कर रहे जहाँ पर नमामि गंगे के ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए पूरी सीसी सड़क को खन तो दिया गया है और पाइप लाइन भी पूरे गांव में बिछा दी गई है मगर ग्रामीणों के घर-घर कनेक्शन आजतक नही हुए है , जिसके वजह आज तक सीसी सड़क को खोदने के बाद सीसी सड़क को सही नही किया गया है , जिसके कारण से ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है , ग्रामीणों का कहना है कि सबसे ज्यादा इसमें संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान की लापरवाही है जो इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं , ग्रामीणों ने कहाँ कि इस गांव का प्रधान कभी भी ग्राम पंचायत की समस्याओं के लिए आवाज तक नही उठता है कि मेरी भी पंचायत साफ-स्वच्छ व सुंदर रहे और ग्रामीणों की समस्याएं दूर हो जिस वजह से ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं , वहीं ग्रामीणों ने जिले के ईमानदार मुखिया जिलाधिकारी शिवशरनप्पा जी० एन० से माँग की हैं इस गाँव की भी ओर ध्यान दिया जाए , जाँच करवाकर नमामि गंगे का कार्य पूरा करवाकर सीसी सड़क को सही करवाया जाए और लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों व ग्राम प्रधान पर कार्रवाई की जाय।