संवाददाता: पंकज तिवारी
चित्रकूट : राष्ट्रीय लोक अदालत का जनपद चित्रकूट में हुआ आयोजन
चित्रकूट - शनिवार को राष्ट्र विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , लखनऊ के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सभी जनपदों में किया गया। जनपद न्यायालय चित्रकूट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन विकास कुमार-प्रथम , जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट की अध्यक्षता में किया गया। उक्त आयोजन में कृष्ण यादव पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण , चित्रकूट , राकेश कुमार यादव , प्रधान न्यायाधीश , परिवार न्यायालय , अनुराग कुरील प्रथम अपर जिला जज , राममणि पाठक विशेष न्यायाधीश , एस.सी.एस.टी. एक्ट, नीरज श्रीवास्तव अपर जिला न्यायाधीश चित्रकूट, नीलू मेनवाल सचिव/अपर जिला जज, चित्रकूट, राजेन्द्र प्रसाद भारतीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, इला चौधरी अपर सिविल जज (सी०डि०) , सोनम गुप्ता सिविल जज (सी०डि०)/ एफ०टी०सी, सैफाली यादव सिविल जज (जू०डि०), अंजलिका प्रियदर्शिनी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, खुशबू चन्द्रा न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय मानिकपुर, अनुराग शर्मा अग्रणी जिला प्रबन्धक इण्डियन बैंक तथा अन्य बैंकों के प्रबन्धक भी उपस्थित रहे।
उक्त लोक अदालत में माननीय जनपद न्यायाधीश विकाश कुमार-प्रथम द्वारा 03 सिविल प्रकीर्णवाद 04 प्रकीर्ण फौजदारी वादों का निस्तारण करते हुये मु०-2700/- रूपये प्रतिकर के रूप में दिलाया गया। कृष्ण यादव , मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा 31 वादों का निस्तारण करते हुये मु०-1,36,60,000/-रूपये प्रतिकर के रूप में दिलाया गया, राकेश कुमार यादव प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, चित्रकूट द्वारा 17 वादों का निस्तारण करते हुये 142000/- रूपये आपसी सुलह समझौते के आधार पर वादिया को दिलाया गया एवं कई वर्षों से एक-दूसरे से अलग हुये 07 जोडों आपस में सुलह समझौते के आधार पर एक साथ भेजा गया । अनुराग कुरील प्रथम अपर जिला जज द्वारा 40 विद्युत वादों का निस्तारण किया गया। राममणि पाठक विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया। राजेन्द्र प्रसाद भारतीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चित्रकूट द्वारा फौजदारी के 577 वादों का निस्तारण करते हुये मु0-83620/- रूपये अर्थदण्ड वसूला गया।
इला चौधरी अपर सिविल जज (सी०डि०) द्वारा फौजदारी के 127 वादों का निस्तारण करते हुये मु०- 1270/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। सोनम गुप्ता सिविल जज (सी०डि०)/एफ०टी०सी० द्वारा 63 फौजदारी वादों का निस्तारण करते हुये मु०- 1030/- रूपये अर्थदण्ड, 01 सिविल वाद व एन०आई०एक्ट की धारा 138 के 05 वादों निस्तारण करते हुये 1354925/- रूपये मुकदमा वादी को दिलाया गया। सैफाली यादव सिविल जज (जू०डि०) द्वारा 16 वाद का निस्तारण करते हुये 160/- रूपये अर्थदण्ड वसूला गया, 02 सिविल वाद व एन०आई० एक्ट की धारा 138 के 01 वाद का निस्तारण करते हुये मु० 530000/- रूपये वादी को दिलाया गया, अंजलिका प्रियदर्शिनी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम द्वारा 41 वादों का निस्तारण करते हुये 4000/- रूपये अर्थदण्ड वसूला गया |
न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय मानिकपुर खुशबूचन्द्रा द्वारा 130 वादों का निस्तारण करते हुये मु०-1300/- रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। इस प्रकार न्यायिक अधिकारियों द्वारा कुल 1059 वादों का निस्तारण करते हुये 15781005/- (एक करोड सत्तावन लाख इक्यासी हजार पांच रूपये), राजस्व व अन्य विभागों द्वारा 43720 मामलों का निस्तारण करते हुये मु०-43027000/- रूपये प्रतिकर के रूप में वसूला गया।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 11.09.2024 से 13.09.2024 तक आयोजित विशेष लोक अदालत (पेटी आफेंस) में कुल 35 वादों का निस्तारण किया गया। नीलू मेनवाल, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट के द्वारा बताया गया कि आज राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 44779 मुकदमों का निस्तारण करते हुये 58808005/- (पांच करोड आट्ठासी लाख आठ हजार पांच) रूपये अर्थदण्ड, प्रतिकर व बैंक ऋण वसूली के रूप में वसूल किया गया।