Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बोकारो: बोकारो अधिवक्ता सुरजीत मुखर्जी का डूबने से मौत या हत्या एक पहेली बनी हुई है।

 संवाददाता: नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार

बोकारो अधिवक्ता सुरजीत मुखर्जी का डूबने से मौत या हत्या एक पहेली बनी हुई है। बोकारो अधिवक्ता सुरजीत मुखर्जी का स्वाभाविक मृत्यु या हत्या यह एक गुत्थी उलझती जा रही है आखिर एक नौजवान अधिवक्ता जिसे तालाब में यह नदी में स्वाभाविक रूप से तैरना आता हो हर दिन की तरह वह अपने जानवरों को इस तालाब में नहाता था जो इतने दिन कोई घटना नहीं फिर अचानक शुक्रवार के शाम आखिर वह कैसे डूब गया यह एक प्रश्न चिन्ह है


आखिर ऐसा उसे शाम क्या घटना घटी थी शायद यह बात किसी को पता नहीं क्या हम इसे स्वाभाविक मृत्यु मानकर शांत हो जाए नहीं हमें इस उजलती हुई गुत्थी सुलझाना होगा बोकारो के तमाम अधिवक्ताओं को हम यूं ही मानकर चलते रह जाए किया मौत एक स्वाभाविक है तो इस तरह की घटनाएं आने वाले समय में और भी घट सकती है मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही उनका विवाद जमीन से कुछ बावड़ी लोगों से चल रहा था और साथी उसने अपने पत्नी और ससुर पर भी एक क केस दायर किया था जिसकी तारीख 5 9 2024 को थी और ठीक 6 तारीख की शाम उसकी मौत हो जाती है क्या यह शंका पैदा नहीं करती है अब तो सवाल यह उठता है कि आखिर इस मौत का कारण क्या है अगर आप सुरजीत मुखर्जी की मृत्यु शरीर को देखेंगे देखने से आपको कहीं भी पता नहीं चलेगा कि यह व्यक्ति डूबा हुआ होगा अगर कोई व्यक्ति डूब के मारता है तो उसके नाक मुंह और पेट में पानी भर जाता है

लेकिन देखने से ऐसा नहीं लगता है कहीं ना कहीं कुछ तो गड़बड़ है आखिर पुलिस इस मौत को क्या समझ कर जांच कर रही है क्या डूबने से नेचुरल मौत मृत्यु या फिर हत्या की एंगल से जांच कर रही है फिलहाल तो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यही पता चला है कि पुलिस अभी मृत्यु को स्वाभाविक डूबने सेहुई है ऐसी मानकर चल रही है लेकिन सूत्रों से यह भी पता चला है उनके पिता के द्वारा पुलिस को एक आवेदन दिया गया है जिसमें कुछ लोगों को अभियुक्त बनाया गया है हम बोकारो की अधिवक्ताओं को न्याय चाहिए और यह तभी मिलेगा जब बोकारो के तमाम अधिवक्ता एक साथ आकर होकर पुलिस से यह सवाल लगातार पूछे और एक कमेटी का गठन करे जो इस केस पर पुलिस पर कड़ी नजर रखें रही बात पोस्टमार्टम की तो यह भी एक जरूरी चीज है कि आखिर पोस्टमार्टम में रिपोर्ट क्या आता है अगर किसी ने इसकी हत्या की है तो फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी कुछ अलगा सकता है इसमें कोई दो शंका नहीं है क्योंकि सारा सिस्टम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है पैसा की बदौलत और फिर देखिए आपकी जो घटना घटी है वह यूं ही बंद कर दिया जाएंगे स्वाभाविक मृत्यु देखा कर और पुलिस फाइनल फॉर्म करके भेज देगी और यह गुत्थी यूं ही पड़ी रह जाएगी लेकिन वक्त अब बदल रहा है अधिवक्ताओं को अब इन घटनाओं को बाहर से लेकर सड़क तक आवाज उठाना पड़ेगा तमाम अधिकारियों को इन की शिकायतें करनी होगी और जब भी मांग करनी होगी उचित जांच कराई जाए ताकि मौत का असल कारण निकाल पाए हम ये भी देख रहे हैं जिस तरह से अधिवक्ताओं पर हमला किया जा रहा है लोगों के कुछ गलतियों के कारण समाज में अधिवक्ताओं के प्रति मैसेज गलत जा रही है लेकिन ऐसी बात नहीं है हम तमाम अधिवक्ता समाज में न्याय दिलाते हैं हम लोग उनकी उ समाज में जीने का अधिकार दिलाते हैं और अगर न्याय दिलाने वाले के ही हत्या हो जाए तो सोचिए आम आदमी का क्या होगा सुरजीत मुखर्जी के बड़े हसमुख के नौजवान अधिवक्ता थी और कोई ऐसा दिन नहीं था जब बोकारो कोर्ट नहीं आए थे जरा सोचिए उनकी मौत से घर में कितनी मातम छाया हुआ होगा जब मात्र घर में एक बूढ़े और माता-पिता सारी जिंदगी अकेले बिताना होगा सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार अगर उनकी हत्या हुई है तो उनकी पत्नी उनके ससुर और जिन लोगों से जमीन का विवाद चल रहा था उन लोगों के ऊपर भी पुलिस की कड़ी नजर रखनी होगी और पोस्टमार्टम आने के बाद उचित कार्रवाई करें और हम सभी बोकारो का अधिवक्ताओं को इंसाफ पाने के लिए हमें अधिवक्ता परीक्षा से सड़क तक आवाज उठाना होगा अपनी आवाज को बुलंद बनाना होगा

ताकि आने वाले समय में अधिवक्ताओं के ऊपर को भी आंख उठा तो उसे 10 बार सोचना पड़े और अगर इस नौजवान सुरजीत मुखर्जी का सब कुछ अगर हत्या हुआ है और पुलिस जात में पकड़ लेती है तो बोकारो अधिवक्ताओं के तमाम अधिवक्ता अपनी नैतिकता का परिचय देते हुए कोई भी उनका कैसे ना ले फिलहाल तो आने वाला समय ही बताया कि सुजीत मुखर्जी का मौत डूबने से हुआ है या हत्या किया गया है

फिलहाल पुलिस अनुसंधान कर रही है अगर इनकी उचित जांच नहीं कराई जाएगी तो बोकारो अधिवक्ता इतना अधिवक्ता मजबूरी में उन्हें जुलूस निकालना पड़ेगा संघर्ष करना पड़ेगा और एसपी ऑफिस तक घेराव करना पड़े और उम्मीद करते हैं नौजवान और युवा अधिवक्ता सुरजीत मुखर्जी अवश्य न्याय मिलेगा

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe