Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चित्रकूट: आयुष्मान संस्था जिले की प्रतिभाओं को निखारने का कर रही अनुकरणीय कार्य : अनुराग शर्मा।

 संवाददाता: पंकज तिवारी


आयुष्मान संस्था जिले की प्रतिभाओं को निखारने का कर रही अनुकरणीय कार्य : अनुराग शर्मा

सामाजिक संस्था आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय ने जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर कराई प्रतियोगी परीक्षाएं

चित्रकूट - आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय सामाजिक संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर सामान्य ज्ञान, निबंध व चित्रकला की प्राथमिक, जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। जिसमें करीब 1989 बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपनी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया ।चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल व लीड बैंक के अग्रणी प्रबंधक अनुराग शर्मा राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मइयादीन पटेल,ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कला विभाग अध्यक्ष डॉक्टर प्रसन्न पाटकर, डॉक्टर मनीषा पाटकर , समाजसेवी अभिमन्यु भाई प्रख्यात अधिवक्ता रूद्र प्रसाद मिश्र द्वारा किया गया। प्रतिभागी छात्राओं द्वारा लालमन संगीतकार के निर्देशन में रघुपति राघव राजा राम गांधी जी का प्रिय भजन गाया गया और गांधी जी के चित्र पर सभी अतिथियों ने नमन किया।


इसी तरह शांति देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी राजकीय इंटर कॉलेज घुरेटनपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिवरामपुर , बाल सुधार गृह चित्रकूट , भाभा कान्वेंट स्कूल कर्वी आदि विद्यालयों में भी प्रतियोगिताएं कराई गई हैं । प्रतियोगिताओं के आयोजन में संस्था के निदेशक बलबीर सिंह संयोजक फूलचंद चंद्रवंशी अनीता सिंह लक्ष्मी देवी, राज। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त लालमन प्रजापति, मुकेश प्रजापति रामबचन सिंह शंकर प्रसाद यादव, राकेश कुमार मगरौठिया, संस्कृत मनीषी डॉक्टर शिव शंकर शुक्ला, पंकज दुबे प्रदीप शुक्ला राकेश सिंह , मुकेश कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। परीक्षाओं के संपादन में लगे कक्ष निरीक्षकों एवं सहयोगियों को सम्मानित किया गया। 

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कला विभाग अध्यक्ष डॉक्टर प्रसन्न पाटकर ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और प्रतियोगिताओं का अवलोकन कर बच्चों की प्रतिभा को सराहा। कहा कि बच्चों की प्रतिभा का निखार ऐसे आयोजनों से ही होता है , बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पहले से अपनी तैयारी करने की ओर उन्मुख होते हैं उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। लीड बैंक के अग्रणी प्रबंधक अनुराग शर्मा व फूलचंद चन्द्रबंसी ने भी संस्था के इस आयोजन की जमकर तारीफ की है, कहा कि जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में इस संस्था का बहुत ही योगदान है। संस्था के संयोजक बलवीर सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में जो बच्चे स्थान पाएंगे उन सभी को गांधी जयंती 2 अक्टूबर को चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में सम्मानित किया जाएगा। बताया कि इस संस्था का प्रतिष्ठित आज का गांधी सम्मान ऐसी हस्तियों को दिया जाएगा जो समाज के नवनिर्माण में अपना निःस्वार्थ भाव से योगदान दे रहे हैं।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe