Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

लखनऊ: मंगेश यादव एनकांउटर पर सपा-भाजपा के बीच हुई पूर्व DGP की इंट्री, कर दिया बड़ा दावा।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तरप्रदेश 

    पूर्व DGP बृजलाल

सुल्तानपुर में आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच तू तू में में का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।इस बीच अब यूपी के पूर्व डी जी पी और भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बड़ा दावा किया है।

 उन्होंने सपा द्वारा सुल्तानपुर एनकाउंटर क़ो नकली बताने पर कहा कि सपा खुद अपराधियों और आतंकियों की राजनीति करती है।

 बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि सपा सरकार की सरकार में हालात यह थी कि बदमाश ही एसपी डीएसपी और पुलिस वालों की हत्याएं करते थे। अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब देते हुए बृजलाल ने अपने कार्यकाल के तमाम यादव अपराधियों के नाम और आपराधिक रिकार्ड की जानकारी दी और कहा कि इन पर जब कार्यवाही होती थी।तब सपा के लोग खुलकर उनके समर्थन में खड़े हो जाते थे।

 पूर्व डीजीपी ने लगाए गंभीर आरोप 

 पूर्व डीजीपी बृजलाल ने कहा कि अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में एनकाउंटर पर इसलिए उंगली उठाई है क्योंकि उसमें मारा गया आरोपी यादव है।जबकि उसमें एक सर्राफ के यहां डकैती डाली थी और एक करोड़ से ज्यादा संपत्ति लूट ली गई थी उन्होंने अखिलेश यादव से कहा कि आप तो अपराधियों और आतंकियों की राजनीति करते हैं।आप भूल गए कि साल 2013 में आतंकवादियों की 14 चार्जशीट वापस ली गई थी इनमें दो पाकिस्तानी भी थे.

 सांसद ने सपा कार्यकाल में मारे गए अधिकारियों का भी जिक्र किया और कहा कि आपके कार्यकाल में एसपी मुकुल द्विवेदी मारे गए थाना अध्यक्ष संतोष यादव मारे गए और इन्हें मारने वाला रामवृक्ष यादव और उसका गैंग था। जिसे यादव परिवार ने ही संरक्षण दिया था उन्होंने आरोप लगाया कि फतेहगढ़ में इंस्पेक्टर राजकुमार को एक अदने से बदमाश ने मार डाला था।

 इसके साथ ही उन्होंने कई और अपराधियों के नाम का जिक्र किया सांसद ने कहा कि आपके राज में तो जंगल राज था जब पुलिस से मुठभेड़ होती है, तो बदमाश गोली चलाता है। गोली जाति बिरादरी नहीं देखी है आपकी पार्टी की नीति ही यही है 

 सपा ने क्या कहा??

 इन सबके बीच पूर्व मंत्री और सपा नेता पवन पांडे ने कहा है कि मंगेश यादव का एनकाउंटर नहीं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हत्या की गई है।दो दिन पहले घर से उठाकर और सटाकर गोली मारकर निर्ममता पूर्वक हत्या की गई है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दलित पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज पर सिर्फ जुल्म अत्याचार हो रहा है।इस हत्या के जो भी अधिकारी दोषी है जांच कर कर उन सब पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

 बता दे कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगेश यादव का फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उसे जाति देखकर मार दिया गया वहीं पूर्व मंत्री और सपा नेता पवन पांडे ने कहा कि मंगेश यादव का एनकाउंटर नहीं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हत्या की गई है।दो दिन पहले घर से उठाकर और सटाकर गोली मारकर निर्ममता पूर्वक हत्या की गई है.

बयान पूर्व DGP बृजलाल
 
जानिए क्या था पूरा मामला


दिनांक 28 अगस्त 2024 को सुल्तानपुर कस्बे में भरत ज्वेलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती करने वाले गिरोह के सदस्यों से दिनाक 05-09-2024 को प्रातः 03-25 पर हुई मुठभेड़

घटना में शामिल डकैतों से एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक डीके शाही व पुलिस उपाधीक्षक विमल सिंह की टीम से मिशीरपुर पुरैना में मुठभेड़ ।

घटना में शामिल मुख्य आरोपियों में से 1 लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम अगरौरा थाना बक्शा , जनपद जौनपुर एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ 


मुठभेड़ में बुरी तरह घायल अवस्था में मंगेश को निकट सीएचसी भदाईयां इलाज हेतु भेजा गया, 

मौके से एक पिस्टल 32 बोर व कारतूस , तमंचा 315 बोर, एक मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेंडर व डकैती से सम्बन्धित आभूषण भी बरामद

घायल अभियुक्त मंगेश पर पूर्व से दर्जनों मुक़दमे
Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe