Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा: तिब्बती बाजार के विरोध में उतरा व्यापार मंडल,सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।

संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270


तिब्बती बाजार के विरोध में उतरा व्यापार मंडल,तिब्बती बाजार को परमीशन देकर स्थानीय व्यापारियों के पेट में लात न मारी जाए,सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।

 इटावा-स्थानीय व्यापारियों के हितों को देखते हुए तिब्बती बाजार को परमीशन न दिये जानें के संबंध में

आज उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एंव रेडीमेड ऐसोसिएशन के अध्यक्ष देव गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों नें पांच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट श्री दिग्विजय सिंह को सौंपा,व्यापारियों का कहना था कि

    सर्दी के मौसम में शहर के गुरू तेगबहादुर ओवर ब्रिज के पास लगनें वाले तिब्बती बाजार को अनुमति न दी जाये क्योंकि उक्त बाजार में श्रम कानूनों का पूरी तरह उल्लंघन होता है, बहुत से नाबालिग भी काम करते हैं,बाजार में अलग अलग दुकानें लगती हैं, जिनके अलग अलग मालिक होते हैं, परंतु एक ही बिजली कनेक्सन लिया जाता है, फिर सब दुकनदारों को बिजली बेची जाती है, जो गैरकानूनी है, जबकि सभी दुकनदारों को अस्थायी व्यवसायिक कन्केशन लेना चाहिए ,इस बाजार में ज्यादातर सामान करापवंजन दारा आता है, जिससे राजस्व की हानि होती है।तिब्बती शरणार्थी के नाम पर जिले के हजारों टैक्स पेयर व्यापारीयों का भारी नुकसान होता है -तिब्बती बाजार में कोई हैंडीक्राफ्ट आदि सामान नहीं आता, सभी सामान दिल्ली लुधियाना से आता है


-गुरू तेगबहादुर पुल के पास अक्सर भीषण जाम रहता है, उस स्थान पर तिब्बती बाजार लगनें से शहर की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो जाती है

अतःस्थानीय व्यापारियों के हितों को देखते हुए तिब्बती बाजार को अनुमति न दी जाये

  अगर अवश्यसंभावी हो तो करीब 40 दिन तक लगनें वाली जनपद प्रर्दशनी में इनको स्थान दिया जाये

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला राजावत, प्रदेश मंत्री श्रीमती गुड्डी बाजपेयी, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज,जिला सचिव जैनुल आबदीन,कामरान खान,युवा जिला महासचिव अजीत कुमार, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, जिला महिला कोषाध्यक्ष श्री मती बर्षा दुबे, महिला उपाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, ज्योति जौहरी, मीडिया प्रभारी इश्तयाक कुरैशी, रोहित पाल, सलीम राईन सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe