संवाददाता - पंकज तिवारी
चित्रकूट : गरीबों जरूरतमंदों की पहुंच में एसडीएम आईएएस पूजा साहू
चित्रकूट: तेज तर्रार IAS पूजा साहू कर्म ही को पूजा समझने वाली उप जिलाधिकारी चित्रकूट गरीबों जरूरतमंदों की पहुंच में नहीं लौटता कोई निराश। फरियादियों की समस्या को सुनकर नियमानुसार करती हैं समाधान ।
सिर्फ ऑफिस में बैठकर ही नहीं मौके में भी जाकर अपने कार्य को देती हैं बखूबी अंजाम । छोटी खटकाना शंकर बाजार गंगा जी रोड से गई हुए महिला फरियादियों की समस्याओं (लाइट, सड़क बजबजाती नाली साफ सफाई ) को सुनकर शाम 7:00 बजे सच्चाई देखने पहुंच गई बस्ती में । गंदगी में रह रहे लगभग 50 परिवारों की दशा देखकर हुई नाराज ।
टार्च की लाइट के सहारे घूम -2 पूरी बस्ती का किया मुआयना। बस्ती की महिलाओं बच्चों ने घेर कर सुनाई अपनी दुख भरी दास्तां। मौके से ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को फोन करके शीघ्र साफ सफाई करने के दिए आदेश । दूसरी तरफ शासन की मनसा में पानी फेर रहे विद्युत विभाग के किसी भी अधिकारी ने नहीं उठाया फोन । साथ में मौजूद रहे सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे ने बताया कि लाइट जाने पर लोग नहीं कर सकते विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क ।
धोखे से फोन उठ जाने पर ऊल जुलूल देते हैं जवाब ।यही है विद्युत विभाग के अधिकारियों की तानाशाही का सच । फिर भी उप जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर 20 दिन से बंद लाइट को अतिशीघ्र चालू कराने का दिया आश्वासन।
इस कार्य प्रणाली को देखकर महिला बुजुर्ग बच्चों ने तेज तर्रार उप जिलाधिकारी IAS पूजा साहू की खुले मन से की तारीफ बुजुर्गों के कथनानुसार हमारे जीवन काल में भी कभी कोई अधिकारी हमारे इस गंदगी भरे रहन-सहन को देखने नहीं आया । साफ सुथरे आवासों में रह रहे सफेदपोशों को कोसती रही पब्लिक । वोट लेकर चले जाते हैं सफेद पोश मुड़कर नहीं देखते कोई भी सरकार किसी की भी पार्टी के हों नेता ।