संवाददाता: अशोक राजपूत,9575156463
ग्राम दौनी , चितहरी म. प्र. मे. महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं ने तीज ब्रत को बड़े ही धूम धाम से मनाया !
जिला छतरपुर तहसील लवकुशनगर म. प्र. के अंतर्गत ग्राम दौनी , चितहरी मे हरितालिका ब्रत (तीज ब्रत )को बड़े ही हरसोल्लास एवं धूम धाम से मनाया , यह तीज ब्रत महिलाओं के सौभाग्य प्राप्ति हेतु हास्य नक्षत्र युक्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष के तृतीय का हरितालिका व्रत के नाम से जाना जाता है !
हरितालिका व्रत को माता पार्वती ने अपनी मन की इच्छा पूर्ति के लिए तप किया था , औऱ भगवान शिवशंकर भोलेनाथ को अपने बर के रूप मे प्राप्त किया था !
तभी से महिलाएं एवं कुंवारी कन्याएं इस हरितालिका व्रत ( तीज व्रत )को उपवास के रूप में रखती हैं , औऱ महिलाओं की सौभाग्य में वृद्धि होती है एवं कुंवारी कन्याओं को इच्छित बर की प्राप्ति होती है !
महिलाएं इस तीज व्रत को दिन में उपवास करके भांति भांति के पकवान बनाकर शाम को एक जगह एकत्र होकर पूजा अर्चना करती हैं और अपने पति के दीर्घायु की कामना करती हैं एवं रात्रि में गां बजाकर ख़ुशी से नाचती हैं , इस प्रकार से महिलाएं किस चीज व्रत को बड़े ही खुशी एवं धूमधाम से मनाती हैं !